Hoshiyar Quotes in Hindi

Hoshiyar quotes in hindi

हम अच्छे तो पहले से ही थे 
पर होशियार 
ज़माने वालो ने कर दिया 



"निकले है वो घर अपना
फिर रौशन करने के फिराक़ में।
जल न जाना कहीं ऐ दोस्त
तुम भी उनके "चिराग़" में



"होशियार अक्सर बच निकलते हैं 
सुई धागे सा वो तो मैच खेलते हैं"



"ना ही बेखबर
ना ज्यादा होशियार बनता हूँ 
अपनी हालात के मुताबिक़
किरदार बदलता हूँ"



"बहुत चालाक है वो भी मुझसे झगड़ा नहीं किया
मुझसे बात तो बन्द की है पर बात बन्द नहीं की"



"जो गलतियों पर भी आपका तरफदार होता है
बच के रहना वो शख़्स बहुत होशियार होता है"



"आँखों ख़्वाब आये तो होशियार रहना
सिरहाने हकी़कत रखी है,बस घोंप देना"



"मे नादां ढूँढा करा उसको इधर-उधर
वो होशियार बेठा रहा छूपके मेरे ही भीतर"



"होशियार होना अच्छी बात है
लेकिन
दूसरे को बेवकूफ समझना
सबसे बडी मूर्खता है"



"नादान आदमी ही जिंदगी का आनंद लेता है
ज्यादा होशियार तो उलझा रहता हैं।"



"हर बात समझूं 
इतना भी मैं होशियार नहीं
के कुछ भी न समझूं
इतना बेवकूफ़ भी नहीं|"



"मानवता अगर सबसे बड़ा धर्म है
तो इंसान हथियार नहीं बनाता
अपनी ही बर्बादी का सामान बनाकर
होशियार नहीं कहलाता"



"जो होशियार थे वो नसीब से मात खा गए
और जो नादान थे उनके ईश्वर काम आ गए"



"शर्म से ज़्यादा
होशियार
बेशर्मी होती है
जो यह समझती है कि
कब कुछ समझना है
और कब नहीं"




"वो खुद को समझते हैं होशियार-प्रो
गूगल के पास शायद बैठे ही नहीं ब्रो"



"मुकम्मल सा इश्क कोई विरला ही करता है
बाकी तो सारा जहां बस यूं ही आहें भरता है"



"किसी को इतना समझदार भी मत समझो
की हर बार वो तुम्हें समझे
कभी तुम भी होशियार बन कर देखो"



"रिश्ते तो सिर्फ़ मूर्ख ही बचाते है
होशियार तो सिर्फ़ मतलब ही देखते है"



"सितमगरों के सितम का
न आप यहाँ शिकार बने
कि मुश्किलों का नाम ही है
जिंदगी, ज़रा होशियार बने"



"किसी को बेवकूफ समझना कोई बुरा नही, लेकिन
खुद को होशियार समझना ये सब से बड़ी गलती है"



"एक बार के मिलने को जो प्यार समझते हैं
पागल हैं मगर खुद को होशियार समझते हैं"


"बेबस थी पिसने को भले
पर बेलन होशियार थी 
पहले कलम बन गई
फिर हॉकी बन सब पर भारी पड़ गई"



"बदलते समय से साथ बदलते लोगो से
ज्यादा होशियार रहना चाहिए
क्यूंकि कब वो दगा दे दे
कोई भरोसा नहीं उनका"



"होशियार होते तो जताते नहीं....
ये सरासर .....है...
और तुम एक नंबर के ..... हो




"जिसको मैंने सदा अपना यार समझा
उसनें खुद को बडा होशियार समझा"



"पहले मै होशियार था
इसलिए दुनिया बदलने चला था
आज मै समझदार हूं
इसलिए खुद को बदल रहा हूं"


"पाठशाला के मित्र थे निर्दोष
हाईस्कूल के थे होशियार
कोलेज में सारे थे कमीने
ओफिस के सब पहरेदार"



"हो जा थोड़ा होशियार तू भी जमाने की तरह
यहाँ मासूमियत पर खुदा भी तरस नहीं खाता"


"ख़ुद को होशियार समझना 
कोई गलती नहीं है 
लेकिन सामने वाले को कमजोर समझना 
बहोत बड़ी गलती है"



"न बेख़बर सब 
न होशियार सब
ग़रज़ के मुताबिक हैं 
किरदार सब"



"होशियार होना अच्छी बात है़
पर दूसरों को मूर्ख समझना बेवकूफी है"



"इसे बचपना कहो या नादानी
कायदा ए इश्क़ की तमीज नहीं है
समझ तो होशियारो में होती है"



"इश्क़ मे तुम भी बेजा़र लगते हो
दगा खाए हो अब होशियार लगते हो"



"जिम्मेदारियों ने हमें नीरस बना दिया
वर्ना ढे़र सारी कलाओं में होशियार हम भी हैं"


"देखा हम कितने होशियार है
जो आप जरा सा मुस्कुराए
तो समझ बैठे के ये प्यार है"



"इज़हार- ए- मोहब्बत तो हम भी कर लेते
मगर तेरे दीवानों की लंबी कतार हैं
फिर मैं सावला सा लड़का
ऊपर से वो लड़की होशियार हैं"



ज़िन्दगी में कभी कभी कहीं कहीं बेवक़ूफ़ दिखना
सेहत के लिए अच्छी होती है ये मैंने खुद देखी है


नादान इंसान ज़िन्दगी का आनंद लेते हैं
और होशियार हमेशा उलझे रहते हैं



शायद मैं इसलिए पीछे हूँ की मुझे होशियारी नही आती
बेशक़ लोग न समझे मेरी वफ़ादारी मगर मुझे ग़द्दारी नही आती



लोग प्यार में पागल हो जाते है
मैं होशियार हो गया हूँ 
बयां लफ़्ज़ों को न समझने वाला
इशारों को समझने लगा हूँ



बंदे एक दूसरे से कहीं ज्यादा होशियार है
मतलब निकालने में हर कोई होशियार है



इश्क़ का कारोबार मूर्खों से है जानाँ
वो जो एक दिन चुन चुके हैं मूर्खता के लिए
वो सब होशियार लोग हैं जानाँ


मैं चाहता था मासूम ही रहना
लोग मेरे साथ चालाकी करते गए
और मैं थोड़ा समझदार हो गया



मेरे घर में सब होशियार थे 
आज वो करोड़ों का पैकेज ले रहे है
मैं कमज़ोर था इसलिए आज 
करोड़ों का टैक्स दे रहा हूं



ना समझी भी अच्छी है
चैन से जीने को
होशियार लोगों को अक्सर
बेचैन देखा है मैंने

Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद