Ghulami Quotes in hindi

Ghulami Quotes in hindi

गुलामी कहोगे तो आज़ादी लिख दूंगा
मेरे खून में ही इंकलाब बहता है



जिंदगी कहते हैं सब
बस मौत हीं लाती हूं
सबसे गुलामी भी करवाती हूं



इज्जत करते है गुलामी नहीं
अगर पलकों पर रख सकते है
तो नज़रों से गिरा भी सकते हैं



हर किसी को सरेआम कैदी बना देती है
सामर्थ्य और चाहत के बीच की ये चारदीवारी



मोहब्बत में जरा झुक क्या गए
उन्होंने तो गुलाम ही समझ लिया



ये कैसी गुलामी में जी रहा है इंसान
हर कोई उसे आजाद नजर आ रहा


इश्क और मेरी बनती नही
साहब
वो गुलामी चाहता है और
मैं बचपन से आजाद 



साहिबा आपको हुकूमत का शौक था।
पर अब हमने गुलामी छोड़ दी है



अगरबत्ती जलाकर घंटा बजाने से बेहतर है
 कि मोमबत्ती जलाकर संविधान अच्छे से पढ़ लो
अंधविश्वास व मानसिक गुलामी से बच जाओगे



कोई यकीन करवाते थक गया
कोई यकीन करके मर गया
गुलामी के बाद की दुनियादारी है साहेब
बेईमानी से कोई संवरा तो कोई बिखर गया



आ गया यकीं ईश्क में धोखा खाने के बाद सौरभ
आदमी अब इसां ना रहा इस गुलामी के बाद



बड़े हसीन लगे थे वो
जो मिले प्यार में जवाब थे
आज गुलामी के शिकार हैं
जो दिल की दुनिया के नवाब थे



गुलामी अच्छी है तेरे प्यार में
आजादी नही चाहिए तुझसे बिछड़कर



सबके भले कि ख्वाहिश में
क्या बुरा मैने पाया है
जिसको मैंने वफादार समझा
उसने ही मुझे बेवफा बनाया है



हाँमी भरते सर उठते-गिरते है आजभी
की
गुलाम मर चुके पर नस्लों से गुलामी मरी नही 



अक्सर जो आजादी की बात करते हैं
वो खुद आजाद नही होते



उसेे जाने क्यों आजादी की शिकायत हुई
मैदान-ए-इश्क में गुलामी की हिफाज़त हुई



हम जिनसे उम्मीद लगाए बैठे थे 
वो दामन हमारा छोड़ दिए
जिसने खाई थी संग चलने की कसमें 
वो बीच रह में छोड़ दिए



इश्क़ और मेरी बनती नहीं साहब
वो गुलामी चाहता है
और हम बचपन से नवाब



इस गज़ब की आज़ादी को भी सलाम है
आज़ाद हैं मगर मानसिकता के गुलाम हैं



अपनी मर्ज़ी के मुताबिक
जीना है अब हमें
इश्क़ की गुलामी बहौत करली हमने
कोई फ़र्क नहीं पड़ता अब तुम्हारे होने न होने से
आजतक काफ़ी जुदाई सहली हमनें



Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद