Good Night Quotes in Hindi

Good Night
अपने दिल को छुओ अपनी आखें बाद करो
मीठे सपने देखो और अच्छी नींद के लिए शुभरात्रि
आपके सपने अद्भुत विचारों और
प्यारी चीजों से भरे हों
रात बहुत हो गई दोस्तों पलकों पर नींद सजा लो
आँखे बंद कर लो और बत्ती बुझा लो
आप खुद अपने उपर विश्वास रखो
आपका कल आज से बेहतर होगा
यह रात आपके पुरे दिन के सभी मुसीबतों को
खत्म कर देगा बस सो जाओ
ना हारने से डरिये ना जीतने से डरिये
जिंदगी में चलते रहिये और हर दिन कुछ सीखते रहिये
दिल मे दोस्ती का सिलसिला रहने दिया
जला डाले उसके सारे खत बस पता रहने दिया
गुड नाईट
आशिकों के आस को थोड़ा नहीं करते
पैगाम ए मोहब्बत मरोरा नहीं करते
जो हो ही नहीं गवारा किसी के प्यार मे
बीचे मजधार मे किसी को छोड़ा नहीं करते
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।
हर पल हर रात आपके साथ उजाला हो
हर कोई सदा आपको चाहनेवाला हो
वक्त बीत जाए उनकी यादों के सहारे
ऎसा कोई आपके सपने सजानेवाला हो
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो
यही अंदाज है जीने का
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदलकर
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदलकर
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमे
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए
तनहा जब दिल होगा आपको आवाज दिया करेंगे
रात मे सितारों से आपका जिकर किया करेंगे
आप आओ या ना आओ हमारे ख्वाबों मे
हम बस आपका इंतजार किया करेंगे
निकल आया चाँद बिखर गए सितारे
सो गए पंछी सो गए नज़ारे
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे
आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ
सोने का हुआ है वक्त अभी
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ
अंधेरी सड़क सुनसान कब्रिस्तान,
सूनी हवेली काला आसमान,
बिजली कडकी आया तुफान,
रात हो गयी सो जा शैतान.
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
गुड नाईट.
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.
गुड नाईट.
Good Night Message in Hindi
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी
सो जाओ रात हो गई है काफी
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी.
गुड नाईट.
अपनी आँखों के अश्क़ बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना.
गुड नाईट.
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ.
गुड नाईट.
दुखों को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात.
शुभ रात्रि!
Good Night msg in Hindi
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है.
मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी.
गुड नाईट.
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुसकान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ
गुड नाईट
सितारे चाहते हैं कि रात आये
हम क्या लिखें कि आपका जवाब आये
सितारों की चमक तो नहीं मुझमे
हम क्या करें कि आपको हमारी याद आये.
गुड नाईट
आपसे दूर रहके भी आपको याद किया हमने
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने
रात क्या हुई रौशनी को भूल गये
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये
आपकी रात हो सुहानी
सपनों में हो आपकी
मुस्कुराहट की कहानी
जिंदगी एक रात है
जिसमे ना जाने कितने ख़्वाब है
जो मिल गया वो अपना हैं
जो टूट गया वो सपना हैं
अच्छे लोगों की सबस
बड़ी खूबी यह होती है
की उन्हें याद रखना नहीं पड़ता
वो याद रह जाते हैं
तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर
मगर सोते सोते जागना और
जागते जागते सोना इश्क़ है
गुड नाईट
ये ग़म भी बड़ा अजीब होता है
हर किसी के करीब होता है
जो दिल से इससे दूर कर दे
वो खुसनसीब होता है
गुड नाईट
सितारों में अगर नूर न होता
तन्हा दिल मजबूर न होता
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते
अगर आप का घर दूर न होता
गुड नाईट
हमराज़ कोई साथी भी नहीं
अब अरमान कुछ बाकी भी नहीं
अब फूल खिले जख्मो का क्या
आखो ने बरसना छोड़ दिया
गुड नाईट
सितम को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा
तुम चाहे मुझे कुछ भी समझो
मैंने तो तुम्हे अपनी जिंदगी समझा
गुड नाईट
बंद आँखों में तेरी तस्वीर लिए फिरता हु
तस्वीर क्या
मै अपनी तकदीर लिए फिरता हु
गुड नाईट
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
ये ग़म भी बड़ा अजीब होता है
हर किसी के करीब होता है
जो दिल से इससे दूर कर दे
वो खुसनसीब होता है
गुड नाईट
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
दिल मे दोस्ती का सिलसिला रहने दिया
जला डाले उसके सारे खत बस पता रहने दिया
गुड नाईट