Rani Laxmibai Quotes In Hindi || रानी लक्ष्मीबाई के अनमोल विचार

Rani Laxmibai Quotes In Hindi || रानी लक्ष्मीबाई के अनमोल विचार

Rani Laxmibai Quotes In Hindi

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, उत्तर भारत में झांसी की मराठा रियासत की एक भारतीय रानी थीं। वह 1857 के भारतीय विद्रोह की प्रमुख हस्तियों में से एक थीं और भारतीय राष्ट्रवादियों के लिए ब्रिटिश राज के प्रतिरोध का प्रतीक बन गईं।

जन्म: 19 नवंबर 1828, वाराणसी
मृत्यु: १८ जून १८५८, ग्वालियर
पूरा नाम: मणिकर्णिका तांबे
जीवनसाथी: राजा गंगाधर राव नेवालकर (एम। 1842-1853)
बच्चे: झांसी के दामोदर राव, आनंद राव
माता-पिता: मोरोपंत तांबे, भागीरथी सप्रे

''शौर्य और वीरता झलकता है 
लक्ष्मीबाई के नाम में
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की डोरी थी
 जिसके हाथ में''

Rani Laxmibai Quotes In Hindi

''मुर्दों में भी जान डाल दे
उनकी ऐसी कहानी है
वो कोई और नहीं
झांसी की रानी है''

Rani Laxmibai Quotes In Hindi

''जिसने नारी के लिए अबला शब्द गढ़ा है
शायद उसने झांसी की रानी को नहीं पढ़ा है''

Rani Laxmibai Quotes In Hindi

''मातृभूमि के लिए झांसी की 
रानी ने जान गवाई थी
अरि दल काँप गया रण में
 जब लक्ष्मीबाई आई थी''

Rani Laxmibai Quotes In Hindi || रानी लक्ष्मीबाई के अनमोल विचार

Rani Laxmi Bai Ki Shayari
''अपने हौसले की एक 
कहानी बनाना
हो सके तो खुद को झांसी की 
रानी बनाना।''
Rani Laxmi Bai Ki Shayari

''हर औरत के अंदर है झाँसी की रानी
कुछ विचित्र थी उनकी कहानी
मातृभूमि के लिए प्राणाहुति देने को ठानी
अंतिम सांस तक लड़ी थी वो मर्दानी।''

Rani Laxmi Bai Ki Shayari
''दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी
चमक उठी सन सत्तावन में
 वह तलवार पुरानी थी
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी''

Rani Laxmi Bai Ki Shayari

''मैदाने जंग में मरना है
फिरंगी से नहीं डरना है
कहती रानी लक्ष्मी बाई
यह वादा पूरा करना है''

Rani Laxmi Bai Ki Shayari

''उखाड़ फेका हर दुश्मन को
जिसने झाँसी का अपमान किया
मर्दानी की परिभाषा बन कर
आज़ादी का पैगाम दिया''

Rani Laxmibai Quotes In Hindi || रानी लक्ष्मीबाई के अनमोल विचार

Rani Laxmi Bai Ki Shayari

''वीर बहादुर बनकर रहना
वीरों की दुनिया दीवानी
इतिहासों में लिख जाती है
बलिदानों की अमर कहानी''

Rani Laxmi Bai Ki Shayari

''रानी लक्ष्मी बाई लड़ी तो
उम्र तेईस में स्वर्ग सिधारी
तन मन धन सब कुछ दे डाला
अंतरमन से कभी ना हारी''
Rani Laxmibai Quotes In Hindi

''बहादुरों के किस्से अजीब होते हैं
अक्सर दुःख ही इन्हें नसीब होते हैं''

Rani Laxmibai Quotes In Hindi

''बुलंद हौसलों से दिल 
की बात फिर आज कहती हूँ
आसमान को छूने का जज्बा 
दिल में रखती हूँ''

Quotes In Hindi

''यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल
एक जुनून सा दिल में जगाना पड़ता हैं
पूछा चिड़ियाँ से कैसे बनता है आशियाना
तो बोली तिनका-तिनका उठाना पड़ता हैं''

Quotes In Hindi

''बहादुर बनो तभी सपनों 
को पूरा करके दिखा पाओगे
वरना बीच रास्ते से ही वापस 
आ जाओगे''

 Quotes In Hindi

''डरों मत, यहाँ हर कोई मरता हैं
वो करों जो तुम्हारा दिल करता हैं''

 Quotes In Hindi

''कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस 
से बड़ा नहीं
और हारा वहीं जो लड़ा नहीं''

Quotes In Hindi

''अगर भरोसा खुदा पर है 
तो जो तकदीर में लिखा है वो पाओगे
मगर भरोसा खुद पर है 
खुदा वही लिखेगा जो तुम चाहोगे''

 Quotes In Hindi

''दिल में बहादुरी के जज्बात रखना
सच बोलने की औकात रखना
पूरी दुनिया तुम्हारी कदमों में होगी
सिर्फ़ होठों पर ईमानदारी की मुस्कान रखना''


Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद