Good Morning,Good Morning Hindi Messages
Good-Morning-1

Good-Morning-2
यूं तो जिंदगी में आवाज देने वाले
ढेरों मिल जायेंगे
लेकिन बैठिए वहींजहां
अपनेपन का अहसास हो
सुप्रभात
Good-Morning-3
शब्द कितनी भी समझदारी
से इश्तेमाल कीजिये
फिर भी
सुनने वाला अपनी योग्यता
और
मन के विचारों के अनुसार
ही उसका मतलब
समझता है
सुप्रभात
Good-Morning-4
बारिश सुहानी और मोहब्बत पुरानी
जब भी मिलती है नयी सी लगती है
सुप्रभात
Good-Morning-5
अच्छे सभी होते हैं
बस
पहचान बुरे वक़्त में होती है
सुप्रभात
Good-Morning-6
कहाँ मालूम था कि
सुख और उम्र की आपस में बनती नहीं
*कड़ी महेनत के बाद सुख को घर ले आया
तो उम्र नाराज होकर चली गई
सुप्रभात
Good-Morning-7
आज का इंसान "वचन" देते वक़्त तो बड़ा "अमिर" हैं
लेकिन "वचन" का पालन करते वक़्त "फ़क़ीर" बन जाता हैं
सुप्रभात
Good-Morning-8
Good-Morning-9
अभ्यास हमें बलवान बनाता है
दुःख हमें इंसान बनाता है
हार हमें विनम्रता सिखाती है
जीत हमारे
व्यक्तित्व को निखारती है
लेकिन
सिर्फ़ विश्वास ही है
जो हमें
आगे बढने की प्रेरणा देता है
इसलिए हमेशा
अपने लोगों पर अपने आप पर
और अपने ईश्वर पर
विश्वास रखना चाहिए
सुप्रभात
Good-Morning-10
Good Morning-Good Morning Hindi Messages
जिंदगी में अपनेपन
और
एहसासों का बड़ा काम
होता है
दूसरों के गमो को जो
अपनाता है
वही इंसान होता है
न जाने कब कोई अँधेरे
मे
चिराग बनकर राह दिखा दे
क्योंकि मुसीबत मैं जो साथ होता है
वही सच्चा यार होता
है
सुप्रभात
Good-Morning-11

Good-Morning-12
दर्द कितने भी हों दिल में
मुस्कुराते रहिये
अगर जो गिरा एक आंसू तो
तमाशा हो जायेगा
पोंछने वाले कम मिलेंगे
वजह पूछने वालों का
अंबार लग जायेगा
सुप्रभात
Good-Morning-13
मन से ज्यादा" ऊपजाऊ" जगह और
कोई नही हैं
क्योंकि यहाँ जो कुछ "बोया" जाये
बढता ज़रूर हैं
फिर चाहे वो "प्यार" हो
या "विचार"
सुप्रभात
Good-Morning-14
न डर रे मन दुनिया से
यहाँ किसी के चाहने से नहीं किसी का बुरा होता है
मिलता है वही
जो हमने बोया होता है
कर पुकार उस प्रभु के आगे
क्योंकि सब कुछ उसी के बस में होता है
सुप्रभात
Good-Morning-15

Good-Morning-16
किसी को कुछ देने की इच्छा हो
तो आत्म-विश्वास जगाने वाला प्रोत्साहन
उपहार के रूप में देवें
सुप्रभात
Good-Morning-17
इंसान का बड़प्पन उसकी हैसियत नहीं
उसकी इंसानियत तय करती है
सुप्रभात
Good-Morning-18
अपनी ज़िन्दगी से कभी नाराज़ न हो
क्या पता आप जैसी ज़िन्दगी दूसरों का सपना हो।
सुप्रभात
Good-Morning-19
अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है
इसका उपयोग समाधान ढूँढने में किया जाए
सुप्रभात
Good-Morning-20
Good Morning-Good Morning Hindi Messages
प्रभु आपकी मेहरबानियों का हम कैसे कर्ज उतारें
आप बाल भी बांका नहीं होने देते हो चाहे दुःख आए हजारों
सुप्रभात
Good-Morning-21
आपसी रिश्तों को सहेज कर चलना ही
इस समय का सबसे मुश्किल काम है
क्योंकि
यह वाद-विवाद से कम बल्कि
काना-फूसी से ज्यादा बिगड़ते हैं
सुप्रभात
Good-Morning-22
डूबता है तो पानीको दोष देता है
गिरता है तो पत्थर को दोष देता है
इन्सान भी बड़ा ही अजीब प्राणी है
कुछ नही कर पा रहा तो किस्मत को
दोष देता है
सुप्रभात
Good-Morning-23
भरोसा सब पर कीजिए
लेकिन सावधानी के साथ
क्योंकि
कभी कभी खुद के दांत भी
जीभ को काट लेते है
सुप्रभात
Good-Morning-24

Good-Morning-25
ख़ुशी पैसों पर नहीं
परिस्थितियों पर निर्भर करती है
एक बच्चा गुब्बारा ख़रीद कर ख़ुश था
तो दूसरा उसे बेच कर
तीसरा उसे फोड़कर
सुप्रभात
Good-Morning-26
उस वक्त पिता की हर तमन्ना पूरी हो जाती है
जब बेटी ससुराल से मायके हँसते हुये आती है
सुप्रभात
Good-Morning-27
शुरू में वह कीजिए जो आवश्यक है
फिर वह कीजिए जो संभव है
और अचानक आप पाएंगे कि
आप वह भी करने लगे जो असंभव है
सब्र और सहनशीलता
कोई कमजोरियां नहीं होती है
ये तो अंदरुनी ताकत है जो सब में नहीं होती
सुप्रभात
Good-Morning-28
अपनी उर्जा को
चिंता करने में
खत्म करने से
बेहतर है,इसका उपयोग
समाधान ढूंढने में किया जाए।
सुप्रभात
Good-Morning-29
ना फिसलो इस उम्मीद में
कि कोई तुम्हें उठा लेगा
सोच कर मत कूदो दरिया में
कि तुम्हें कोई बचा लेगा
ये दुनिया तो एक अड्डा है
तमाशबीनों का दोस्तो
अगर देखा तुम्हें मुसीबत में
तो हर कोई यहां मज़ा लेगा।
सुप्रभात
Good-Morning-30
Good Morning-Good Morning Hindi Messages
खुद की समझदारी भी
अहमियत रखती है
वरना
अर्जुन और दुर्योधन के
गुरु तो एक ही थे
सुप्रभात
Good-Morning-31
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं
हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर
ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं
सुप्रभात
Good-Morning-32

Good-Morning-33
ज़िन्दगी सब्र के अलावा
कुछ भी नहीं है
मैंने हर शख्स को यहाँ
खुशियों का इंतज़ार
करते देखा है
सुप्रभात
Good-Morning-34
मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए
अभिमान मर जाएगा
आँखों को थोड़ा भिगा कर देखिए
पत्थर दिल पिघल जाएगा
दांतों को आराम देकर देखिए
स्वास्थ्य सुधर जाएगा
जिव्हा पर विराम लगाकर देखिए
क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
खुशियों का संसार नज़र आएगा
सुप्रभात
Good-Morning-35
मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी
भी डंक मारने से नहीं चूकती।
इसलिए होशियार रहें क्योंकि बहुत
मीठा बोलने वाले भी "हनी" नहीं "हानि" दे सकते हैं
सुप्रभात
Good-Morning-36
घर के दरवाजे पर
घोड़े की नाल लगाने से सफलता
नही मिलती सफलता के लिये
ख़ुदके दोनो पैरों में
घोड़े की नाल लगानी पड़ती है
सुप्रभात
Good-Morning-37

Good-Morning-38
पैसा मानव इतिहास की
सबसे खराब खोज है लेकिन
मनुष्य के चरित्र को परखने की
सबसे विश्वसनीय सामग्री है
जहाँ से अपेक्षाएं खत्म होती है
सुकून वही से शुरू होता है
अमूल्य संबंधों की तुलना
कभी धन से न करें क्योंकि
धन दो दिन काम आयेगा
जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे
सुप्रभात
Good-Morning-39
कुछ लोग हमेशा ख़ुश व संतुष्ट रहते हैं
इसलिए नहीं कि उनके जीवन में सब कुछ ठीक होता है
बल्कि उनकी सोच हर हाल में सकारात्मक होती है।
सुप्रभात
Good-Morning-40
Good Morning-Good Morning Hindi Messages
एक डॉक्टर द्वारा लिखी बेहतरीन लाइन
दवा में कोई खुशी नहीं
और खुशी जैसी कोई दवा नहीं
सुप्रभात
Good-Morning-41
संसार एक दर्पण है
उस पर हमारे विचोरों की जैसी छाया
पड़ेगी -वैसा ही प्रतिबिम्ब दिखाई देगा
सुप्रभात
Good-Morning-42
शब्द कितनी भी समझदारी से इस्तेमाल कीजिए
फिर भी सुनने वाला अपनी योग्यता और
मन के विचारों के अनुसार ही मतलब समझता है
सुप्रभात
Good-Morning-43
*समस्याएं इतनी ताक़तवर नहीं हो सकती
जितना हम इन्हें मान लेते हैं
कभी सुना है कि
अंधेरों ने सुबह ही ना होने दी हो
सुप्रभात
Good-Morning-44

Good-Morning-45
भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह
सुप्रभात