Motivational Quotes-Thoughts Images In Hindi मोटिवेशनल कोट्स थॉट्स इमेज इन हिंदी
हेलो फ्रेंड में आज लेके आया हु बहुत ही अच्छे [ Positive, Motivational,Quotes] जो। आप को Motivated करेगा। और आप को पॉजिटिव Positive ऐनर्जी देगा। तो फ्रेंड आप लोग अगर अपनी लाइफ में बहुत ही निराश हो तो ये कोट्स आप को पड़ना बहुत ही जरुरी हे। शायद आप को कुछ कोट्स मोटीवेट करदे या फिर आप अच्छा फील करोगे। तो फ्रेंड आप लोग कभी कभी डिमोटिवेट हो जाते होंगे और आप को सही डायरेक्शन नहीं मिल पता तो आप नाराज होकर बेठ जाते हो। तो फ्रेंड आप को मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है। और कभी कभी तो हम लोग फालतू में ही सोचने लग जाते हे। की लाइफ में क्या होगा और में क्या करू ऐसी सारी चीजे हमरे दिमाग'में अति हे। तो उस टाइम हम लोग ऐसी बाते किसी को बता भी नहीं सकते तो। हमें जरुरत पड़ती हे कुछ ऐसे लोगो की जिन को लाइफ में इन चीजों का एक्सपीरियंस हो पर हम लोग उन से बात नहीं कर पाते हे। ऐसी सिचवेशन में आप लोगो को क्या करना चाहिए।
फ्रेंड आप को इंटरनेट पर बहुत सारी मोटिवेशनल स्टोरी कोट्स मिल जायेंगे। आप उन स्टोरी कोट्स को पढ़ कर अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हो । तो फ्रेंड आज में बहुत ही बेस्ट [ Motivational Quotes Thoughts Images In Hindi ] लेके आया हु। आप उन को पढ़ कर अपने आप को पॉजिटिव महसूस करोगे। और में आशा करता हु की आप इन कोट्स को पढ़ कर अपनी लाइफ को चेन्ज जरूर करोगे। तो फ्रेंड आप को ज़्यादा बोर न करते हुए हम कोट्स की और बढ़ते हे।
मोटिवेशनल इमेज इन हिंदी पॉजिटिव कोट्स थॉट्स इन हिंदी Positive Quotes Images In Hindi & Motivational Images
रास्ते कहाँ खत्म होते है
जिंदगी के सफर में
मंजिल तो वही हैं
जहाँ खुवाहिशे थम जाए
"हौसले हो अगर बुलंद
तो मुट्ठी में हर मुकाम है
मुश्किलें और मुसीबते
तो जिंदगी में आम है"
"बीते हुए कल का अफ़सोस और
आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर है
जो हमारे आज
की खुबशुरती को चुरा लेते हे "
"गम की चादर हटाओ और
जरा देखो बहार
औरो के दर्द से तो तुम्हारा
दर्द कम है"
"मंज़िल भी जिद्दी है रास्ते भी
जिद्दी है देखते है
कल क्या होगा हौसले
भी तो जिद्दी है "
जो मेहनत पे भरोसा करते है
वो किस्मत की बात कभी नहीं करते
अगर जिंदगी में सुकून
चाहते हो तो फोकस
अपने काम पर करो लोगो
की बातो पर नहीं
जिंदगी में उस लेवल तक पहुँच जाओ
की लोग आप को खोकर पूरी जिंदगी पछताए
.jpg)
बस हिम्मत रखो जीवन की
शुरुवात कही से भी की जा सकती है
.jpg)
शुरुआत करने का तरीका है की आप बात
करना छोड़ दें और बस काम करना शुरू करे
.jpg)
"मेंहनत इतनी खामोसी
से करो की सफलता शोर मचा दे "
.jpg)
असफल होना कठिन है
लेकिन कभी भी ऐसा नहीं होता की सफल
होने की कोशिस न की गई हो
.jpg)
आप सिर्फ उस व्यक्ति को
नहीं हरा सकते जो कभी हार नहीं मानता
.jpg)
असंभव केवल मूर्खो के
शब्दकोस में पाया जाने वाला शब्द हे
.jpg)
"इंसान को कठिनाइयों की
आवशक्ता होती है
क्योकि सफलता का आनंद उठाने
के लिए ये जरुरी हैं "
.jpg)
"एक विचार लो और उस विचार को
अपनी जिंदगी बना लो उसी विचार के बारे
में सोचो उसी के सपने देखो उसी को जियो "
.jpg)
"हमेशा रिश्ता दिल से ही होना चाहिए
शब्दो से नहीं और नाराजगी शब्दो में होनी
चाहिए दिल में कभी नहीं"
.jpg)
"सब कुछ सरल है
जब आप बीजी होते हो परन्तु कुछ भी
ईजी नहीं होता जब आप लेज़ी होते है"
.jpg)
"जो हमेशा खुद खुश रहते है
उनसे दुनिया भी खुश रहती है "
.jpg)
"ज़िन्दगी आसान कभी नहीं होती इसे आपको
आसान बनाना पड़ता है
कुछ अंदाज़ से और कुछ नज़र अंदाज़ से"
.jpg)
'यदि आप वही करैत है
जो आप हमेशा से ही करते आये है तो आपको
वही मिलेगा जो हमेशा से ही मिलता आया है"
.jpg)
"मरी हुई मछली को ही सिर्फ पानी का बहाव
चलाती है परन्तु जिस मछली में जान होती है वो
तो अपना रास्ता खुद ही तय करती है"
.jpg)
"सदैव आप अपने मन
को कंट्रोल करो
इससे पहले की मन आपको
कंट्रोल करे"
.jpg)
"जीवन का हर एक छोटा सा बदलाव भी
बड़ी कामयाबी का हिस्स्सा होता है "
.jpg)
"ज़िन्दगी की असली खूबसूरती
ये नहीं की आप कितने खुश है ज़िन्दगी की असली
ख़ुबसुरती तो ये है की दुषरे आप से कितने खुश है"
.jpg)
"ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है"
.jpg)
"मेहनत इतनी ख़ामोशी
से करो की सफलता सोर मचा दे "
.jpg)
" कोई आप पर यकीं करे या ना करे
इससे फर्क नहीं पड़ता बस
आपको खुद पर यकीन होना चाहिए"
.jpg)
"डर आपको हमेशा कैदी बना कर रखेगा
जबकि खुले विचार
आपको बादशाह बना कर रखेंगे "
.jpg)
"ज़िन्दगी को खुश रहकर जियो
क्योकि रोज शाम सिर्फ
सूरज नहीं ढलता
आपकी अनमोल ज़िन्दगी का
एक दिन भी ढलता है"
.jpg)
"अपनी ज़िन्दगी के फैसले
खुद के हिसाब से ले
न की दूसरो को दिखाने के लिए"
.jpg)
"अमीर बनने से ज्यादा मुश्किल अमीर बने रहने में हैं
क्योकि अमीर बने रहने के लिए
सेल्फ कण्ट्रोल चाहिए जो पैसे मिलते ही गायब हो जाता है। "
.jpg)
"दिखावे के लिए खर्चा करना
गरीब होने का सबसे आसान तरीका है "
.jpg)
"घड़ी की सुई अपने नियम से चलती
है इसलिए लोग इसका विश्वास करते है आप भी नियम
से चलोगे तो लोग आप पर भी विश्वास करेंगे"
.jpg)
"कोई सराहना करे या निन्दा
इससे फायदा हमारा ही होता है
क्योकि सराहना
प्रेरणा देती हे और निंदा
सावधान होने होने का अवसर"
.jpg)
"सुई चलती है
तो बेहतरीन पोशाक बनाती है हर चुभने
वाली चीज का मकसद बुरा नहीं होता"
.jpg)
"अपने आज में जीना सीखो क्योकि
कल न आये है और न ही आएगा"
.jpg)
"अकेले चलोगे तो
हर कठिनाई से लड़ना सिख जाओगे और यदि भीड़ में
चलोगे तो दुसरो के बनाये साये में ही छिपना पड़ेगा"
.jpg)
"हर छोटे प्रयास भविष्य में
बड़े परिवर्तन की और ले जाते है"
.jpg)
"हर वक़्त जितने का जज़्बा होना चाहिए क्युकी
किस्मत बदले न बदले पर समय जरूर बदलता है "
.jpg)
"जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ जब
आप वहां पहुंचेंगे तो आप आगे देख पाएंगे"
.jpg)
"कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ "
.jpg)
"लोगो के ताने से परेशान मत होना जिस दिन आप
सफल हो गए उनके ताने राय में बदलने लगेगे"
.jpg)
"कठिनाइयां मनुष्य को जितना सीखा जाती है उतना
10- गुरु मिलकर भी किसी को नहीं सीखा सकते"
.jpg)
"रुकावट रस्ते नहीं हम खुद बनाते है
बहाने हालात नहीं हमारी सोच बनाती है"
.jpg)
"अपने दिमाग को हर स्थिति में
अच्छा देखने के लिए ही प्रशिक्षित करे"
.jpg)
"अगर आप बुरी स्थिति में भी अपने आप को
सकारात्मक रखते है तो यह आपकी जित है "
.jpg)
"जब रास्तो पर चलते चलते मंज़िल
का ख्याल न आये तो आप सही रस्ते पर है "
.jpg)
"लक्ष्य बना लो साइन में तब तक मत रुको ना
जब तक लाख ना आए महीने में "
.jpg)
"हर कोई अपने आप में हीरा है
पर चमकता वही है जो खुद को तराशने की ताकत रखता हैं"
Motivational Quotes-Thoughts Images In Hindi || मोटिवेशनल कोट्स थॉट्स इमेज इन हिंदी
.jpg)
"अपने struggle को तब तक
secret रखना चाहिए जब तक
आप सफल नहीं हो जाते"
.jpg)
"मुझ में लाख बुराइयाँ सही
लेकिन एक खूबी भी है मेने कभी भी किसी
से रिश्ता मतलब के लिया नहीं रखा"
.jpg)
"कभी किसी को खुद से छोटा मत समझो क्योकि
दुनिया में जो होता है वो अक्सर दीखता नहीं है"
.jpg)
"आसान रास्ते दिखने में आसान होते है पर किसी मंज़िल
तक नहीं लेकर जाते पर मुश्किल रस्ते दिखने में मुश्किल
जरूर होते है पर मंज़िल तक जरूर पंहुचा देते है "
.jpg)
"अपने उद्देस्य में ईमानदारी से लगे रहना ही
सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है"
.jpg)
"जीवन का सबसे मुश्किल काम है इंसान को
पहचानना इसलिए जब कुछ भी समझ नहीं आए
तब शांत बैठकर खुद को ही समझा लेना चाहिए"
.jpg)
"अगर निंद से जागकर वही साधारण सी ज़िन्दगी
नहीं जीना चाहते हो तो उठो और आज से ही
अपनी ज़िन्दगी की नै शुरुवात करो"
.jpg)
"सपने देखना और मेहनत करना कभी मत छोड़ना
क्योकि 90 % लोग ये कभी जान ही नहीं पाते
की जब उन्होंने म्हणत करना बंद कर दिया तब
वह सफलता के कितने नजदीक थे"
.jpg)
सिर्फ कपडे ही नहीं
सोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए
.jpg)
"जब लक्ष्य जित का हो तो उसे हासिल
करने के लिए कोई भी
मूल्य क्यों न हो उसे चुकाना ही पड़ता है"
.jpg)
"देर से बनो लेकिन जरूर कुछ बनो लोग
वक़्त के साथ खैरियत नहीं हैसियत पूछते है"
.jpg)
"सपने सच हो इसके लिए
उन्हें देखना जरुरी है"
.jpg)
"रिश्ते खून के नहीं विस्वाश के होते है
अगर विस्वाश हो तो
पराए भी अपने है
और विस्वाश अपने भी पराये हो जाते है "
.jpg)
"मुझे पसंद है वो लोग जो
मुझे पसंद नहीं
करते कम से कम वह
लोग दिखावा तो नहीं करते"
.jpg)
"मैदान में हारा हुआ
व्यक्ति तो जित सकता है लेकिन मन से हारा हुआ
व्यक्ति कभी नहीं जित सकता "
.jpg)
"ख़ुशी आपके attitude पर निर्भर करती है
आपके पास क्या है उस पर नहीं"
.jpg)
"बुराई इसलिए नहीं बढ़ रही है की बुरे लोग बढ़ गए है
बल्कि बुराई इसलिए बढ़रही है
क्योकि बुराई सहन करने वाले लोग बढ़ गए है"
.jpg)
"दिल में बुराई रखने से बेहतर है
की नाराजगी जाहिर क्र दीजिए"
.jpg)
"आप साल बदलता देख रहे हो
मेने साल भर लोगो को बदलते देखा है"
.jpg)
"मौन से जो कहा जा सकता है
वो श ब्द से नहीं
और जो दिल से दिया जा
सकता है वो हाथ नहीं"
.jpg)
"कभी कमजोर और ताकतवर की तुलना
मत करो क्योकि तलवार बहुत ताकतवर"
.jpg)
"शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलमा करेगी "
.jpg)
"फोटो लेने के लिए अच्छे कपडे नहीं बस
मुस्कराहट अच्च्कि होनी चाहिए"
.jpg)
"बुरा समय एक रक ऐसी तिजोरी होती है
जहाँ से कामयाबी के हथियार मिलते है "
.jpg)
"इस दुनिया की गलियों में चलना है तो दिल
पत्थर का रखो भैया अगर मोम जैसा दिल
रखोगे तो हर कोई जलाता फिरेगा"
.jpg)
"अपने कार्य में सफल होने के लिए
आपको एकाग्रचित होकर
सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना होगा "
.jpg)
"जब आप सुपर असफल का स्वाद
चखने के बाद सुपर सफलता का स्वाद लेते हैं।
तो बहुत बड़ी राहत होती हैं "
.jpg)
शब्द बड़े कीमती हैं सोच समझ कर बोलियेगा
जब वक्त और इंसान दोनों सही हो तभी मुँह खोलिये
.jpg)
"गाड़ी में अगर ब्रेक न हो तो दुर्घटना निश्चित है
और जीवन में अगर संस्कार
एवं मर्यादा नहीं हो तो पतन निचिंत है"
.jpg)
वक्त और रिस्तो ने सिखा दी होशियारी
वरना हम भी मासूमियत की हद तक मासूम थे
.jpg)
"एक छोटा कदम छोटे लक्ष्य के लिए
बाद में विशाल लक्ष्य भी हासिल कर देता हैं"
.jpg)
हर चुनौती में एक अवसर छुपा होता है
बस जरुरत हैं उस
अवसर को पहचानने की
.jpg)
"लोग कहते हैं की समय के साथ चलना चाहिए अगर
हौसले बुलंद होंगे तो समय खुद ब खुद हमारा साथ चलेगा "
.jpg)
"जब मंजिल पर चल पड़े हो तो काटो को देख कर
रास्ता मत बदलना क्योकि अगर फूलो पर चलना है
तो काटो को उनकी औकात दिखानी होगी "
.jpg)
"अगर आप उस इंसान की
तलाश कर रहे हैं
जो आपकी जिंदगी बदलगा
तो आईने में देख ले"
.jpg)
"शिक्षा दुनिया का सबसे शक्ति शाली हथियार हैं
जिससे आप दुनिया को बदल सकते हो "
.jpg)
"आज कल के रिश्ते सूरज मुखी के फूल
जैसे होते हैं जिस तरफ
ज्यादा फायदा मिले उसी तरफ घूम जाते हैं "
.jpg)
"जिसने हर मुश्किल मैं दिमाग को शांत
रखना सिख लिया
उसकी आधी मुश्किल तो खुद ब खुद
खत्म हो जाएगी "
.jpg)
"जो आपको मिल रहा है वही आपके लिए
सही हैं क्योंकी ये आप नहीं जानते पर देने
वाला अच्छी तरह जनता हैं "
.jpg)
देख लेना जिंदगी में मेहनत से
मिले फल का स्वाद
किस्मत से मिले फल
के स्वाद से ज़्यादा मिठा लगेगा
.jpg)
असफलता एक चुनौती हैं
स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो
और सुधर करो
.jpg)
"जब कभी पढ़ने का मन न हो तो आँखे बंद करो
और उस पल के बारे में सोचो जब तुम्हारे माँ - बाप
दुनिया के सबसे बड़े मंच पर खड़े हो
और तुम्हे निचा दिखने
वाले तुम्हारे लिए तालीयां बजा रहे हो
मन स्वयं बदल जायगा "
.jpg)
कभी ये मत सोचो की में हार गया
बल्कि ये सोचो की
मेने जीत का एक नया रास्ता ढूंढ लिया
.jpg)
"अगर लक्ष्य तक पहुंचने के लिए
रास्ते में गिर जाओ तो उसी हौसले से
वापस चल पढ़ो जिस हौसले से
तुमने सुरु किया था
सफलता तुम्हारे कदमचूमेगी"
.jpg)
भगवन किसी को आमिर या गरीब नहीं बनता
इंसान अपनी किस्मत से नहीं
अपनी मेहनत से आमिर या गरीब बनता है
.jpg)
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदनना सिखो
मजबूरीयो को मत
कोसो हर हल में चलना सिखो
.jpg)
"हार तो वो सबक है
जो आपको
बेहतर होने का मौका देगी"
.jpg)
जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है
.jpg)
सपना एक देखो मुश्किले हजार आयेगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब
कामयाबी शोर मचाएगी
.jpg)
"जिंदगी बहुत हसीन है
कभी हसाती हे तो कभी रुलाती है
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है"
Motivational Quotes-Thoughts Images In Hindi || मोटिवेशनल कोट्स थॉट्स इमेज इन हिंदी
.jpg)
"अपने आप को बदलने की कोशिश करो भविष्य
खुद ब खुद बदल जाएगा "
"अगर आप खुद को कम्फर्ट जोन में ही रखोगे तो
आप अवसर और अनुभव दोनों गवा दोगे"
"कबि हार न मानने की आदत ही
एक दिन बड़ी जित दिलाती है"
"अगर आपके जेब में
पैसा होगा तो हर कोई इज़्ज़त करेगा आपकी
दुनिया मतलबी हो गई है साहब "
"मेंहनत करने वाले कुछ भी हासिल कर
सकते है तो कामयाबी क्या चीज है"
"सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे
लोग कहने वाले तो कहते ही रहेंगे और
करने वाले अपना काम करते रहेंगे "
.jpg)
"जब आपका भाग्य साथ ना दे तो ना
समझ लेना अब आपकी म्हणत साथ जरूरर देगी"
.jpg)
"खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है रोकर मुस्कराने का
मज़ा ही कुछ और है हार तो ज़िन्दगी का हिस्सा है
मेरे दोस्त हरने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है"
.jpg)
"जितनी कठिन राहे होगी
उतनी बड़ी मंज़िल हासिल होगी"
.jpg)
"ठोकरे खा कर भी न सम्भले
तो मुसाफिर का नसीब
वर्ण पत्थरो ने तो अपना फर्ज निभा ही दिया"
.jpg)
"जो आपके साथ दिल से बात करता हो
उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना "
.jpg)
"कामयाब लोग अपने फैसले से
दुनिया बदल देते है और नकामयाब लो दुनिया
दर से अपने फैसले बदल देते है"
.jpg)
"यदि आपने वास्तव में खुद से प्यार करना सिख लिया तो
फिर यह संभव ही नहीं है
की आपकी ये दुनिया प्यारी न लगे "
.jpg)
"आपनी चाहत चीजों को पाने की
कोसिस के साथ साथ जो चीजे आपके पास है
उन्ही से खुश रहना सीखे "
.jpg)
"ज़िन्दगी में कुछ चीजे ऐसी होती है
जिन्हे सिर्फ वक़्त ही बदल सकता है
तो वक़्त को थोगड़ा वक़्त दीजिये"
.jpg)
"गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती है
यदि आपके पास उन्हें स्वीकार ने का साहस हो"
.jpg)
"जरुरी नहीं की ज़िन्दगी में हमेशा दूसरा
मौका मिले पहले मौके को हाथ से न जाने दे "
.jpg)
"समय और जरूरत बदलते ही सब के चेहरे बेनकाब
हो जाते है पता नहीं या तो हम में कुछ कमी
आ जाती है या वो एक्टिंग अच्छी करने लगते है"
.jpg)
"जितने का मज़ा तब ही आता है
जब सभी आपके हारने कर रहे हो"
.jpg)
"हारा तो में तब भी न था जब में वाकई में हर चूका था
अब तो खैर जितने की एक आदत सी पद गई चुकी है "
.jpg)
"समझदार व्यक्ति खुद गलतिया नहीं करता है
बल्कि दुसरो की गलतियों से जीवन की सच्चाई परख लिया करता है "
.jpg)
"कुछ लोग महान उपलब्धियो का बस सपना देखते है
जबकि अन्य सफल लोग
जागते है और उन्हें पाने के लिए प्रयास भी करते है "
.jpg)
"कुछ आरम्भ करने के लिए आप का महान होना
कोई आवश्यक नहीं लेकिन महान होने के लिए
आप का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक है"
.jpg)
"ज़िन्दगी में इतनी तेजी से आगे डोडो की लोगो के बुराइ
के धागे आपके पैरो में ही आकर टूट जाये"
.jpg)
"शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है
शिक्षा सौंदर्य और और यौवन को परास्त कर देती है "
.jpg)
"जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जा ए वहां
खुद को समझा लेना बेहतर होता है "
.jpg)
"सिर्फ वक़्त के भरोसे मत बैठे रहना
किस्मत वालो के हाथ खाली रह सकते है
म्हणत करने वाले के नहीं"
.jpg)
"खुदा ने बहुत सी अच्छी चीज बनाई है उस में एक
हमारा भी है बस उसे Use करने के
लिए बता देता तोहम भी करोड़पति बन जाते"
.jpg)
"परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीनन ये फैले हुए
उनके पंख बोलते है वो लोग रहते है
खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है"
.jpg)
"अगर आप लक्ष्य के पीछे भागते - भागते थक गए है
तो सच ये है की आप नहीं आपकी सोच थक चुकी है"
.jpg)
"मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना पड़ता है "
.jpg)
"संघर्ष तो जीवन का एक हिस्सा है
तो फिर इससे क्यों भागना"
.jpg)
"struggle के समय आदमी अकेला होता है
लेकिन सफलता में पूरी दुनिया साथ होती है"
.jpg)
"अपने हौसलों को कभी मत बताना आपकी परेशानी कितनी बडी है
अपनी परेशानी को बताओ आपके हौसले कितने बड़े है"
.jpg)
"बढ़ता वही है जो बदलता है
मंज़िल तक वही पहुँचता है जो चलता है"
.jpg)
"सफल होने के लिए आपको
अपने काम सेप्यार करना पड़ेगा"
.jpg)
"जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है क्योकि
जो वक़्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता"
.jpg)
"शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे
देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है"
.jpg)
"उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज खुशियो
के विशाल फलो से बेहतर और शक्तिशाली है "
.jpg)
"हारने से कभी मत डरना क्योकि हार जैसी कोई
चीज होती ही नहीं है या तो जित मिलती है या सिख"
.jpg)
"दुनिया की कोई भी परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है "
.jpg)
"उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनो को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े"
.jpg)
"उम्मीद कभी मत छोड़ना
कल का दिन आज से बृहतर होगा"
.jpg)
"जब शोक उड़ने का रखता हूँ
तो गिरने से क्या डरना"
.jpg)
"अगर आप फेलियर को अटेंशन नहीं देंगे
तो आपको कभी भी success नहीं मिलेगी "
.jpg)
"खुद को इतना कामयाब बना लो
की तुमसे मिलने के लिए लोग तरस जाए"
.jpg)
"याद रखना दुनिया में कोई परफेक्ट नहीं होता
इसलिए परफेक्ट नहीं मज़बूत बने"
.jpg)
"दृढ़ निश्चय के साथ सुबह बिस्तर से उठो और
मन की संतुष्टि से रत को वापिस आओ"
.jpg)
"नींद से इतना भी प्यार न करो
की मंज़िल भी ख्वाब बन जाए"
.jpg)
जो उड़ने का शोक रखते है
वो गिरने का खौफ नहीं रखते
.jpg)
"असल में वही जीवन की चल समझता है
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है "