Parichay Quotes in Hindi || Best parichay Quotes, Status, Shayari, Poetry

Parichay Quotes in Hindi || Best parichay Quotes, Status, Shayari, Poetry


"प्रेम परिचय को पहेचान बना देता है
प्रेम बिराने को गुलिस्तान बना देता है
प्रेम अगर सच्चा हो तो इंसान को
भगवान बना देता है"

Parichay Quotes in Hindi

"मेरा अपना परिचय कुछ नहीं
बस मेरे जज्बात ही सब कुछ है"

Parichay Quotes in Hindi

"मेरा परिचय अधूरा-सा हैं 
जो तुमनें सुना, वो टिप्पणी हैं 
साक्षात्कार अभी किसी ने लिया नहीं"

Parichay Quotes in Hindi



"Parichay Quotes in Hindi"

Parichay Quotes in Hindi


"क्यों कहते हो लिखने को
पढ़ लो आँखों में सहृदय
मेरी सब मौन व्यथाएं
मेरी पीड़ा का परिचय"

 Parichay Status in Hindi


"कलम" जिसकी शान है
"प्रभु" का दिया वरदान है
"चित्रगुप्त" के हम संतान है
"कायस्थ" हमारा नाम है।।


Parichay Poetry in Hindi

परिचय
न कोई कवियत्री,न कोई लेखिका
बस पन्नों पर तूलिका को 
उतार कोरे कागज़ पर रंग भर लेती हूं
कल्पनाओं का चूल्हा जलाकर
मन की हांडी में जज्बातों को उबालकर 
उसमें अभिव्यक्ति का छौंक 
लगाकर कच्चे पक्के अनुभव परोस देती हूं। 
समझदारों की समझ से थोड़ी परे हूं
मस्तमौला हूं 
कुछ कुछ कड़वी निबौली हूं। 
हां दो ऐब रखती हूं 
आत्मसम्मान से जीती हूं
दूजा मुंह में जुबान रखती हूं।

Parichay Quotes in Hindi


मनुष्य का परिचय
उसकी देह से नही
स्वभाव से होता है

Parichay Shayari in Hindi

ना कवि हूं ना ही लेखक हूँ 
ना ख़ुद को शायर कहता हूँ
कुछ स्याह पिरोने बैठे थे
 बस लीपा पोती करता हूँ।



Parichay Poetry in Hindi


परिचय

"मेरा परिचय हुआ नही
खैर जाति जान लो मेरी
तुम्हे तो यही याद रहता है ना
मेरा नाम काम का क्या काम
भला तुम्हें"

Parichay Shayari in Hindi

"ए मेरे दिलदारा तुझे दिल का है वास्ता
मेरी आरज़ू है तू कभी जफा में कर वफ़ा
मेरे दिल के गुलिस्ता में सुकून के दो फूल खिला"


Parichay Poetry in Hindi

परिचय
यूँ तो हम हर जगह
बेवजह भी अपना परिचय दिया करते हैं!

पर जब यही बात किसी व्यक्ति विशेष
के द्वारा पूछी जाती है
 तब अक्सर हम अकुला जाते हैं


Parichay Shayari in Hindi

"कुछ इस कदर परिचय देता है
वो अपने होने का
वो शख्स कम शब्दों में
 बहुत कुछ कह जाता है।"


Parichay Poetry in Hindi

"परिचय का मोहताज नहीं
खुद की पहचान बनाऊंगा
मैं बुझती हुई चिंगारी से
एक नयी मसान जलाऊंगा"


Parichay Poetry in Hindi


हूँ मैं अपनी माँ की
 ज़िन्दगी के दीये की जलती शिखा।
बस इसके सिवा 
और नहीं कोई पहचान मेरी
और न कोई चाहत।


 Parichay Status in Hindi

"अपनी कलम से 
सबका इस्तक़बाल करता हुँ
महफ़िल में सबको दिल से
 सलाम करता हुँ"

Parichay Quotes in Hindi

"कम ही लिखता हु 
वैसे में दोस्तों आजकल
जब भी लिखता हुँ 
में बस बवाल करता हुँ"

Parichay Shayari in Hindi

"सुनना मेरी बातों को जरा
 गौर से तुम
इशारों इशारों में खड़े कई 
सवाल करता हुँ"

Parichay Shayari in Hindi


"वैसे तो खामोश रहता हुँ में
 ज़्यादातर
फिर भी महफिलों में ख़ूब 
धमाल करता हूँ"

Parichay Shayari in Hindi


"कोई जो पूछता हैं मुझसे क्या 
करते हो तुम
मैं कुछ नहीं करता बस 
कमाल करता हुँ"

"अपनी कलम से सबका इस्तक़बाल
 करता हुँ
महफ़िल में सबको दिल से 
सलाम करता हुँ"


Parichay Poetry in Hindi

"लेखक की लेखनी उसके
गुण का परिचय दे देती है।"

संबोधन से
स्पष्टता उत्पन्न होती है
और "संदेह" से अस्पष्टता"


गर कर ले कोई तुम्हारी बराबरी 
तो कहो परिचय
वरना ढुंढने को लाखों है 
अनजान घूमते परिचय

"जिंदगी का बहुत
सीधा सा परिचय है 
गुस्सा वास्तविक है
मुस्कान में अभिनय है"
अज्ञात


Parichay Shayari in Hindi

अपना परिचय उसको क्या दूँ
जब खुद से हीं अजनबी हूँ

Parichay Poetry in Hindi


"मुहब्बत के यह सारे राह को जो देख आया है
सभी अपने अज़ीज़ों पे ये जो दिल फेंक आया है 
दिलों को थाम के रखना मुझे ए पढ़ने वालों 
दिलो पे राज करने को यह अब अभिषेक आया है"


 Parichay Status in Hindi

"ईश्वर से आज परिचय हुआ है।
दूर हृदय से संशय हुआ है।
कुछ न पूछेंगे उनसे हम
मन ही मन ये तय हुआ है।"


Parichay Poetry in Hindi

परिचय

"मैं कौन हूं
यह सवाल में
अटके मुसाफ़िर
भटके राह
कश्मकश चाह
योग्य और अयोग्य
योग्यता की परख
आत्मा की फफक
परिचय ढूंढ ने से पहले
यह समझ क्यूं नहीं आता
वो तो होता ही नहीं
उसे खुद बनाना पड़ता
अगर फिर भी कोई ना पहचाने
तुम्हे क्या फ़र्क पड़ता?
तुम्हारा परिचय तुम्हे खुद पहचानता
तुम उसे नहीं वो तुम्हे ढूंढता फिरता
कभी वो अस्तित्व कभी आत्मसम्मान
कभी वो प्यार कभी अपनों के अभिमान
कभी लक्ष्य कभी उसके दिशा में अभय
अनेक रूप में बसा वो आत्म परिचय"

Parichay Quotes in Hindi


"बिन पत्ते के खत से थी पहचान मेरा
मुझे मेरे मंजिल का पता दिया
बता कर नाम मेरा,एक अजनबी ने
मेरा मुझसे ही परिचय करा दिया"


Parichay Quotes in Hindi || Best parichay Quotes, Status, Shayari, Poetry


"इंसान हूं मैं हैवान मत समझ लेना।
शेर हूं मैं तो गीदड़ मत समझ लेना।
खामोश हूं मैं,तो गूँगा मत समझ लेना।
समाज सेवक हूं मैं,नौकर मत समझ लेना।
सिविल इंजीनयर हूं मैं,मिस्त्री मत समझ लेना।
सच्च का साथ देता हूं,तो घूसखोर मत समझ लेना।
अध्यापक हूं मैं, गली का झोला छाप मत समझ लेना।
गोरखपुर का निवासी हूं मै, बिहार का मत समझ लेना।
लोगो के हित में लड़ता हूं,तो आतंकवादी मत समझ लेना।
2,4कविता भी मैं भी लिख लेता हूं, तो कवि मत समझ लेना।
यही मेरा सम्पूर्ण परिचय है, इसे कॉपी पेस्ट मत समझ लेना।

Parichay Poetry in Hindi


"थोड़ा भी परिचय नहीं
 फिर भी संबंध हे
लगता हे
 दिल की भावनाए अंध हे"


" परिचय 
चाहता हूँ अपनो को कितना
उनको बतला नही पाता हूँ।
दुनिया की नजरो मे क्या हूँ
चलो तुमको आज सुनाता हूँ।
अपने आप ही अपना परिचय
तुमसे आज कराता हूँ ।"


लोगो से बहुत कम बोलता हूँ
क्योकि बोलने के लिए मेरे पास शब्द नही होते।
शायद इसीलिए मैं शर्मिला समझा जाता हूँ 
अपने आप ही अपना परिचय
 तुमसे आज कराता हूँ ।


Parichay Shayari in Hindi

ना जाने क्यो सबसे अलग हूँ
100 लोगो की भीड मे भी खुद को अकेला पाता हूँ
अकेला होने पर संगीत(गानों) को ही अपना पाता हूँ 
और संगीत की इस दुनिया मे ही खो जाना चाहता हूँ।
अपने आप ही अपना 
परिचय तुमसे आज कराता हूँ।

Parichay Quotes in Hindi


"खाली वक़्त मे जीवन के 
कोरे कागज पर उम्मीदो के ''चित्र बनाता हूँ।
अपनी रचनात्मकता 
से लोगो के दिलो मे घर बसा जाता हूँ
जरूरत पडने पर मैं कलम भी उठाता हूँ।
अपने आप ही अपना
 परिचय तुमसे आज कराता हूँ।"



Parichay Shayari in Hindi

"वेसे मुझे भी लगता है 
कि कुछ ज्यादा ही सोचता हूँ मै
और शायद 
इसीलिए पागल भी समझा जाता हूँ।
अपने आप ही अपना परिचय
तुमसे आज कराता हूँ।"


Parichay Poetry in Hindi

"भले ही खुश नही हूँ इस पागलपन मे मै
पर इससे पीछा छुडा भी नही पाता हूँ 
ना जाने क्यो अच्छा लगता है मुझे ये पागलपन
जो बस इसी पागलपन मे जिए जाता हूँ।
सब कुछ सुनकर भी चुप हो जा रहा हूं
मैं अभी 
अपना परिचय पत्र बना रहा हूं"


Parichay Shayari in Hindi

"ये दुनिया कुछ यूं तअरूफ देती है "नमीर"
तहसीन है या तौहीन में उलझ जाया करती हूं
तुम मुझे 
अपना परिचय ना दो

कविताएँ दिखलाओ अपनी लिखी
शख़्सियत तुम्हारी मुझे वहीं मिलेगी"

Parichay Poetry in Hindi


"नाद वह हैं
 जो जगा दें परम् से मिला दें
दिशा बता दें
खोया हुआ मिला दें
 पुकारना सीखा दें
आत्म-परिचय करा दें"

Parichay Shayari in Hindi


"सोच बदलो समाज बदलो!

आसान भाषा में कहूं तो
बंद करों अपनी ये निष्मूढ़ता
वक्त है,आंखे खोलो अपनी
सोच में वजन लाओ अपनी"

 Parichay Status in Hindi


"सिर्फ अपने बारे में सोचकर
खुश है आजकल हर कोई
लेकिन याद रखो ये बात
न कभी तुम अकेले थे
न कभी अकेले रह पाओगे"

Parichay Poetry in Hindi


"परिचय

अहो भाग्य धन्य हमारा
बाघों के भूमि पर
जन्म पाया हूँ।

तपो भूमि महर्षि विश्वामित्र के 
मैं बक्सर बिहार से
आया हूँ"

Parichay Shayari in Hindi


"पढ़ा जायेगा गर भरी
 बज़्म में मुझको
नाम तुम्हारा ले कर परिचय 
मेरा होगा"


Parichay Quotes in Hindi

"चमक उसकी भी फिर कहां कम थी
बस एक आंखों पर पट्टी सी बंधी थी
खुली पट्टी तो परिचय खुद से
इस कदर होने लगा
कि' खुद को समझने में ही 
व्यस्त रहने लगा"


Parichay Shayari in Hindi


"जो समुद्र बहोत दूर था
जिसकी चर्चा केवल किताबों में पढ़ी थी
उसके एक प्रचंड 
लहर ने अकस्मात पैरों को छूकर
 असीमता का परिचय दे दिया
 मैं स्तब्ध थी
 आवाक भरे चहरे
 पर जो संशय जान पड़ती थी 
खारा लहरों से मिलकर जलमय हो गई"


Parichay Poetry in Hindi


"ऋचा मेरा वजूद है
खैर के वनों में जन्म स्थान है
दुधवा मेरे शहर की शान है,
संकटा मां का जहाँ पावन धाम है
पाली बड़ी मैं हूँ वही,
वही मेरा निवास है
पिता करते मेरे व्यवसाय ,
मां के हाथो घर की डोर
कविता मेरी 
कल्पना लेखन में मेरा सार है
व्यक्तित्व का प्रमाण मेरे लेखन 
करता खुद बयान है
नवाबों के उस शहर में गुजर 
दिए मैंने चंद साल है
स्नाकोत्तर के वर्ष में मैं ने 
लिये सबक हजार है
कुछ किताबो ने सीख ला दिए
कुछ ज़िन्दगी ने मुफ्त में दिए
सबक के सबब पर मैं कर रही
ज़िन्दगी का कवि गान हूँ
अपने विषय मे मेरी 
बस छोटी सी यही दास्तान है"

Parichay Quotes in Hindi || Best parichay Quotes, Status, Shayari, Poetry

"सफलता हमारा परिचय
दुनिया को कराती है और
असफलता दुनिया का
परिचय हमसे "


Parichay Shayari in Hindi

"यदि अपना परिचय खुद 
देना पड़े तो
समझ लेना सफलता
 अभी दूर है।

मुस्कान में अभिनय है
और वास्तविक आंसू हैं 

बस इतना सीधा सा 
परिचय है जीवन का 

Parichay Quotes in Hindi


"बस इतनी सी बात पर मेरा 
परिचय तमाम होता है
हम उस रास्ते नहीं जाते जो 
रास्ता आम होता है"


Parichay Shayari in Hindi


"जीवन के व्यापार में मेरा सारा 
संचय तुम ही हो
नाम में आधा नाम तुम्हारा मेरा 
परिचय तुम ही हो"



"इत्र, मित्र, चित्र औऱ, चरित्र
किसी पहचान के मोहताज नही
ये अपना परिचय स्वयं देते है"

 Parichay Status in Hindi


"आयनें में 
निहारना एक दिन
खुद ब खुद
तेरी औकात का
परिचय मुस्कुराएगा"


Parichay Poetry in Hindi


"मेरा परिचय मेरी लेखनी है
शब्द मेरे 
व्यक्तित्व को उजागर करते हैं
कविता, कहानी मेरे कर्म
जीवित रहेंगे यही पन्नो में दर्ज़
मेरे नाम को ज़िंदा रखेंगे
किताबों में सुर्ख़"

Parichay Shayari in Hindi


"सरल हो तुम
मुझे पाना न कोई यत्न है 
दगादारी है तुझमें
तो बेकार तेरा प्रयत्न है "


Parichay Poetry in Hindi

"एक आम सी लड़की हु
अँधेरे मैं जीती हु
सच्चे दिल से प्यार करती हु
सब की नफरत बर्दास्त करती हु
चेहरे पे हंमेशा मुस्कान रखती हु
दिल हंमेशा टुटा हुवा रखती हु
यादो का खजाना रखती हु
प्यारे लम्हो को सजाके रखती हु
अपनोंके ताने सुनती हु
फिर भी मजेसे जीती हु
बड़े से महल मैं कैद रहती हु
फिर भी आजाद 
उड़ने का हौसला रखती हु"


"हवाओं का रूख
 जो बदले सार्थक परिणाम के लिए
असली परिचय वही होता है"


Parichay Shayari in Hindi

"स्वकथित परकल्प-परिचय
 दूजे के मन के चाहतों में
नादान ख्वाहिश आजमाइश
 सब भावनाएँ आहतों में"

Parichay Poetry in Hindi


सफलता हमारा 
परिचय दुनिया को करवाती है
 और असफलता हमें दुनिया का 
परिचय करवाती है।

 Parichay Status in Hindi

"तिरस्कार व उपेक्षा आपकी
 सृजनशीलता को बाहर निकालती है
और
एक दिन वही 
आपका परिचय बनती है"


जो परिचय दे भी दूं
तो क्या जान पाओगे मुझे

Parichay Quotes in Hindi

"सामने वाला को तो हम पहचानते है
लेकिन अर्थ तब निकलता है
 जब सामने वाला हमे पहचानता हो
पहचान होने का 
असल तातपर्य यही होता है।"

Parichay Poetry in Hindi

"परिचय है ना मेरा
क्यू लेता है इम्तहान इतनी

परिचय है ना मेरा
क्यू लेता है समय इतना

परिचय है ना मेरा
क्यू करता है अनसुनी इतना

परिचय है ना मेरा
क्यू सताता है मुझे इतना

फिर भी तु चाहे जो भी कर
मुझसे परिचित हो ना तुम

बनी रहूंगी अटल में जबतक
नहीं रिजेगा तु मुझसे


Parichay Shayari in Hindi


अक्ल रत्ती भर की नहीं
 मगर ज्ञान दुनिया भर का है।
अपमान न समझना इसे
 यह तो कवी का परिचय है।

Parichay Quotes in Hindi

"मौन नहीं रह सकती मैं
परिचय अपना खुद करवाती हूँ"

 Parichay Status in Hindi

"डिग्री से इंजीनियर
पेशे से शिक्षिका हूँ मैं 
शौक मुझे है लिखने का
और गाती हूँ कविताये मैं "

Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद