Gumnaam Quotes In Hindi || Best Gumnaam Quotes, Status, Shayari, unnamed

Gumnaam Quotes In Hindi || Best Gumnaam Quotes, Status, Shayari, unnamed


gumnaam shayari, गुमनाम शायरी	, गुमनाम शायरी इन हिंदी, gumnaam shayari in hindi, गुमनामी शायरी, गुमनाम जिंदगी शायरी, gumnaam shayari hindi, gumnaam status, gumnaam aashiq shayari, gumnaam quotes in hindi,


Gumnaam Dost Shayari

"गुमनाम हूँ गुमनाम ही रहने दो
हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम तो होने दो"

"गुमनाम सफर पे हूं गुमनाम से घर में हूँ।
गुमानाम निशा बाकी गुमनाम शहर में हूँ।

गुमनाम से लोग यहां गुमनाम सी बस्ती है।
गुमनाम किनारें हैं गुमनाम सी कश्ती है।

गुमनाम मोहब्बत की गुमनाम कहानी है।
गुमनाम ही था बचपन गुमनाम जवानी है।

गुमनाम से हैं रिश्तें गुमनाम से वादें हैं।
गुमनाम यहां सबकुछ गुमनाम इरादें है।"

Gumnaam Dost Shayari


"दुनिया की सुने वो 'बेनाम' होते है
जो दिल की सुने 'बदनाम' होते है

इबादत-ए-इश्क़ ना कर ए गालिब
के सच्चे आशिक़ गुमनाम होते है"


Gumnaam Sad Shayari


"उन्हे आग से डर लगता था
चिता जलाकर अपनी हम शमशान हो गए

उन्हे बदनामी का डर था
अपना नाम बेच हम गुमनाम हो गए

उन्हे अंधेरे से डर था
रौशनी देने को हम आफ़ताब हो गए

उन्हे बिस्तर लाल करने में डर लगा
इल्ज़ाम से बचाने हम गुलाब हो गए

उन्हे कीमत ना मिली बाज़ार में
हम तबस्सुम लिए नीलाम हो गए"

Gumnaam Quotes In Hindi

"तू कंहा है
 मेरे पास आ
मैं कंहा हूँ
 मुझे पता चले"

Gumnaam Quotes Status



"गुमनाम सी एक 'वफ़ा'
और ना जाने कितने चर्चे
 "बेवफ़ाई" के"


Gumnaam Rishta Shayari

"इंतेज़ार तो मुझे भी बस उन ही पलों का है
जब आमने सामने हमारी हर बात होगी"

Best Gumnaam Quotes

"आज आंधियाँ बहुत तेज़ है 
ज़रा संभल कर रहना मियां 
क्योंकि जिनमे
 ईमान का वज़न नही होता 
वो अक्सर उड़ इनमे 
गुमनाम हो जाते है "


Gumnaam Aashiq Status In Hindi

"जिंदगी को कुछ यू गुमनाम कर दू

और
जो आग लगाए मेरी दुनिया में
उन्हें चुपचाप सलाम करके
दुनिया से रुखसत कर दू।"

Gumnaam Mohabbat Shayari

"कहीं ख्वाबों में न हो जाय उनसे मुलाकात
इसीलिए हम जागते रहते है सारी सारी रात
जाने वो कब समझेंगे इस मासूम दिल के हालात
क्या कभी उन तक पहुंचेगी मेरे दिल की बात"

unnamed Quotes In Hindi 

"अकेला रहता हूँ 
अब खुली किताब नही बनना मुझे
अक्सर किताबें 
पढ़ने के बाद रद्दी हो जाती हैं"


Gumnaam Quotes In Hindi 

"लिख रही हूं कोरे 
कागज़ पर अपने नाम की रवानी।
गुमनाम है अभी
 मेरी पहचान पर पर्दा पड़ा है अभी


दीवानगी लिख़ दी जिसके नाम
 लगा दिया उसने मुझपर इल्ज़ाम।
दिन भर तो लबों पर तेरा नाम होता है
 और रातें गुमनाम हो जाती है।।

बोली लगाओ तुम मेरे दिल की नीलामी में
हम तुम्हारे गुलाम हो जायेंगे।
तुम्हारे साये में संग जी लेंगे
गुमनाम किश्तों में ख़ुशी- ख़ुशी मर जायेंगे।।


unnamed Quotes In Hindi 

जिसके नाम से तू मशहूर है
आजकल, वो मारा मारा गुमनाम
सा फिरता उसी गली मे


Gumnaam Mohabbat Shayari


शाम तक जिंदगी शाम सी हो गयी
अपनी ही गली में गुमनाम सी हो गयी

Gumnaam Aashiq Status In Hindi

मोहब्बत में किसी ने दिल को 
तमाम कर दिया
अनजान होकर भी नज़रों से घायल 
सरेआम कर दिया
आजकल किसी और की मोहब्बत 
का राग गाती है
तभी तो वो अब यूं सरे बाज़ार
 बेवफा कहलाती है
उसने कभी हमारा दर्द न जाना
 हमें बेजान कर दिया
हमने उसकी मोहब्बत में 
तन्हाई चुन खुद को गुमनाम कर लिया

Gumnaam Rishta Shayari

"हो के गुमनाम
जबान मैंने अपनी ही सिल ली
वह तरसते रहे
मेरे अल्फाजों को सुनने
बिन कुछ किए ही अकड़ 
को उनकी कुछ यू छीन ली।"


Best Gumnaam Quotes

"सुनो
बेशक गुजर रही नहीं यूं मुझसे जो
मैं उसी जिन्दगी 
कि ही तलबगार होने लगी हुं 
वैसे
खुद के गुमनाम से यूं इक सफर को
शायद अब जिन्दगी 
मैं कुछ नाम देने को चली हुं"

Gumnaam Quotes In Hindi

लिखने से पहले गुमनाम थे हम
लिखने लगे और बदनाम हुए

Gumnaam Sad Shayari


वो बेवजह ही मुझको मान देता गया
खुद गुमनाम था मुझे नाम देता गया

मेरे आईने से तस्वीर उसने मेरी मांगी
और बिना जाने मुझे अरमान देता गया

भटकता रहा खुद वो दरबदर बेखबर
घरौंदा नहीं पर मुझको क़याम देता गया

मेरी नाकामियाँ रखी सदा अपने सर और
रुसवाइयों का खुद को इल्ज़ाम देता गया

मेरा बुरा वक्त मुझे छोड़ता ही नहीं तन्हा
अच्छे दिनों का वो एहतमाम देता गया 

Gumnaam Dost Shayari

कभी वजह तो कभी बेवजह मै यु ही खोया रहता हूँ
अल्फाजो को छोड अब शब्दों मे ही डुबा रहता हूँ
आज भी इस सुनसान सफर में तेरा इंतजार करता हूँ
गुमनाम सा हूँ इस शहर में और गुमनाम ही नाम करता हूँ ।।



Gumnaam Quotes Status

Gumnaam Quotes In Hindi || Best Gumnaam Quotes, Status, Shayari, unnamed

एक अरसा जिन्दगी 
का कुछ इस तरह गुजार लिया।
कभी चिराग़ों को रोशन किया
 कभी बुझा दिया।

Best Gumnaam Quotes


ओस की बूँद की तरह
इतरा कर चमक उठे
तुम्हारी चकाचौंध में
तुम सूर्य से चमकते रहे
तुम्हारे ताप से
मुस्कुराते हुए मिट गए
हम चुपचाप से
किसी के सबब आई
लबों पर मुस्कान कोई
याद आ गई मुझे
ओस गुमनाम कोई 

Gumnaam Aashiq Status In Hindi


बदनामी की 
जिंदगी से गुमनामी अच्छी

Gumnaam Mohabbat Shayari



जब से तुमसे मिला हूं
अपने घर का पता भूल गया हूं मैं
भटकता रहता हूं तुम्हारी गलियों में
गुमनाम मुसाफिर की तरह


unnamed Quotes In Hindi 

दर्द में जी रहा हूँ,दर्द में पी रहा हूँ
कोई बताए उसको
उनकी खयालो में मर रहा हूँ..


Gumnaam Quotes In Hindi 


बस इतनी सी अपनी कहानी है
एक बदहाल-सा बचपन
एक गुमनाम-सी जवानी है

Gumnaam Quotes In Hindi 

ममता को मिला
ख़त एक गुमनाम
लिखा था उसमें

unnamed Quotes In Hindi 

हर कोशिश आजमाई तुम्हें 
गुमनाम करने में
तुम्हे हैरत न हुई मुझे बदनाम
 करने में।


unnamed Quotes In Hindi 

ख्वाहिश तो ख्वाहिश है
जब पूरी हो जाती है
 तो दिल झूम उठता है
पूरी ना होने पर उदासी के समंदर 
में डूब जाता है

Gumnaam Aashiq Status In Hindi


"मैं गुमनाम सा 
साहिल पर खरा।"

Gumnaam Mohabbat Shayari


ना मंजिल से अंजान थी
ना राह से परेशान थी
बस गुमराह 
क्यों हुई इस बात से हैरान रही 


Gumnaam Rishta Shayari


बुरे वक्त की बात न करो साहेब
यहां अपने भी बेगाने से लगते है

Gumnaam Quotes In Hindi

गुमनाम सा रिश्ता निभा रही हूं
जो गम मेरे हिस्से का हैं भी नही
उन्हें भी हंसकर उठा रही हूं

Gumnaam Sad Shayari

Gumnaam Quotes In Hindi || Best Gumnaam Quotes, Status, Shayari, unnamed


सरेआम हो चुके मेरे इश्क के चर्चें सनम
बदनाम हो चुके तेरे शहर में हम
देख कर आलम हम 
गुमनाम हो चुके तेरी गलियों से सनम

Gumnaam Dost Shayari

111

ज़िंदगी अब रहने दे मुझे गुमनाम
मतलब के रिश्तों से न करा मेरी पहचान

Gumnaam Quotes Status


गुमनाम रहकर भी कभी
हमारा ज़िक्र किया होता
बेनाम रहकर भी इश्क़
पर गुमान किया होता


Best Gumnaam Quotes

क्या अजीब करामात है 
इश्क़ की
जो कल तक गुमनाम था
 आज बदनाम है।

Gumnaam Aashiq Status In Hindi


मोहब्बत की दुनिया के भी कुछ अपने ही
गुमनाम राज हैं
ना जाने कितने ऐसे खामोश दर्द हैं 
जो हजारों की भीड़ में भी बेआवाज हैं


Gumnaam Mohabbat Shayari


मोहब्बत को 
गुमनामी का नाम दो साहेब
इन्हीं गुमनाम लोगों
 ने मोहब्बत से रूबरू कराया है

Gumnaam Rishta Shayari

तेरी इश्क़ में इस क़दर चूर हो गया हूं 
पहले गुमनाम था अब मशहूर हो गया हूं 

Best Gumnaam Quotes


घटी दिनबदिन "प्रतिष्ठा"
"गुमनाम" हो गया मैं।
खुद की ही "हरकतों" से
"बदनाम" हो गया मैं।

शैतान दिल की "साज़िश"
ने "काम" कर दिया तो
छूकर शिखर, "लावारिस"
"नाकाम" हो गया मैं।

Gumnaam Quotes Status

विधि का यही विधान है
जिनकी आज पहचान है
जिनका होता सम्मान है
कहलाते जो महान है

कल उन्हें भी
हो जाना गुमनाम है

Gumnaam Quotes In Hindi


जो भी लिखता हूँ सुना सुना सा लगता है
शायद कभी कोई गुमनाम शायर मर गया होगा।
ख़ुदा को पसंद आगयी होगयी शायरी उसकी
तभी उसने मुझे बनाया होगा।


Gumnaam Sad Shayari


हैं राह तो वही पर लगती अनजान सी
अजनबी बनी जैसे गुमनाम सी
सफर भी हैं सुनसान
सी

Gumnaam Dost Shayari


मिला था कोई यहां कभी तब यही राह
थी बागान सी, महक फूल सी थी
यहां, पर अब बनी वीरान
सी 

सब बदल गयी क्यों अचानक जो राहें
लगी नहीं कभी अनजान
सी थी 

बस राह नहीं थी वह किसी की रहती थी
इंतजार वहां किसी की जो लग
रही अब बस एक स्वप्न
सी 

vartika singh

Gumnaam Sad Shayari

नहीं चाहिए 
कुछ भी तेरी इश्क़ कि दूकान से
हर चीज में मिलावट है बेवफाई की