Farz Quotes in Hindi || Best Farz Shayari, Status, Quotes

Farz Quotes in Hindi || Best Farz Shayari, Status, Quotes

Farz Quotes in Hindi || Best Farz Shayari, Status, Quotes


"जिंदगी में कोई दर्द ऐसे हैं 
जो जीने नहीं देते
और कुछ फर्ज ऐसे हैं 
जो मरने नहीं देते"

Farz Quotes in Hindi 

"खुद भूखा रहकर
किसी को खिलाकर तो देखिए
कुछ यूं इंसानियत का फ़र्ज
निभाकर तो देखिए"

Farz Quotes in Hindi 

"जब 'पांव' में 'बाप' की 'पगड़ी' रख दी जाए
तो 'मोहब्बत' से हाथ छुड़ाना पड़ता है
फिर चाहे कोई 'वेवफा' कहें या 'बेरहम 
कुछ 'फर्ज' हैं जिन्हें निभाना पड़ता हैं."

Farz Quotes in Hindi 

"हमारा कोई भी लफ्ज़
माँ के प्रति निभाया गया कोई भी फर्ज
माँ का कर्ज अदा नहीं कर सकता"


"अब अपना भी तो फ़र्ज़ है
कि बदल जाए हम भी
जब सब बदल रहे है तो"


दिल खुश है आज
उस दीवाने की वापस आने से
हर फर्ज निभाना जानते है वो
वीर सैनिक है वो
धरती मां की पुत्र है वो

Farz Message in Hindi 

नए दोस्त मिलें हैं तुम्हे
उन्हे पहले से मैं जानता हूँ
फितरत-ए-खुदर्गज सब हैं वो
हर एक को मैं पहचानता हूँ
यार पुराने तुम हो मेरे
तुम्हारी भलाई मै चाहता हूँ
आगाह करने को बस तुमको
ये Hidden Message मैं लिख रहा हूँ

Farz Quotes in Hindi

कश्मीरियों का कर्ज कब चुकायेगा भारत
सेकुलरिज्म का फर्ज कब निभायेगा भारत


कर्ज भी बाक़ी रह गया
फर्ज भी बाक़ी रह गया
हो न सका इलाज़ कुछ
 मर्ज भी बाक़ी रह गया


गुमगश्तों के लिए

हे गुमगश्ते
स्रोत सभी से लेकर कर्ज।
मर्जी से बनकर खुदगर्ज।
भुला सभी कंधे का फर्ज।
दर दर करता है क्यों अर्ज

Farz Quotes in Hindi

वो आवाज लगा के लोगो को यू बुला रही थी।
कुछ को भईया कुछ को दीदी यू मोहब्बत दिखा रही थी
जब भीड़ बड़ी दरवाजे पर तब उनको थोड़ा डॉट रही थी।
पर लोग कुछ भी कहे मगर वो 
तो अपनी ड्यूटी निभा रही थी।


Best Farz Shayari


पुरुष तुम अपना फ़र्ज़
इसी तरह निभाना।
किसी का बेटा किसी के भाई
किसी का पति तो
 किसी के पापा कहलाना।

Farz Quotes in Hindi

जातो जातो मैडम के नमक कौ
फरज अदा कर ग्यो
रै बावड़ी बूच
मैडम के नमक इटली सूँ ल्यायी ही


"अब बाबू मेरे प्यारे
पूरे करने हैं मुझे भी कुछ ख्वाब तुम्हारे
तुमने तो हमको हमेशा है संभाला 
मेरी हर नादानियांओं को तुमने है पाला 
अब उम्र बदली है हमारी और तुम्हारी भी 
फर्ज निभाने देना जो है हमारे 
अब साथ मत छोड़ना ओ मेरे बाबू प्यारे"


Best Farz Shayari


"क्यूं मैरे जनाजे पे
हिसाब लगा रहे हो
कर्ज किसी का नही है
फर्ज में हि
शमशान लिए जा रहे हो"

Farz Quotes in Hindi

जहां वाजिब लगें हमें डांट दीजिएगा
अपना होने का फर्ज अदा कीजिएगा


"न फर्ज निभा पाया
न कर्ज चुका पाया
जिंदगी अभी अंदर घुसी ही थी
कि मौत ने दरवाजा खटखटाया"

Farz Quotes in Hindi

"मुझे सफाई देना फर्ज है तुम्हारा
फिर इतनी गर्मी को दिखा रहे हो
जो बात है साफ-साफ बताओ
ये तुम्हारी नजरें को झुका रहे हो"


Best Farz Status


"न किसी से मोहब्बत
न किसी से नफरत रखते हे
इस जमाने से न कोई हसरत रखते हे
एक फर्ज हे जिन्दगी जो निभा रहे हे
कुछ कर्ज हे अपनो का जो चुका रहे हे"




"माना कि चन्द लम्हों के मुसाफिर थे हम
ख़ैर फर्ज-ए-मोहब्बत आज भी आदा करता हूं
ख़ुश रहे तू हमेशा अपनी दुनिया मैं
आज भी दुआ करता हूं। "



"दिक्कत तो तब हुई जब आपने
कर्ज उतारने में
और
फर्ज निभाने में
अंतर नहीं पाया "

Farz Quotes in Hindi

"देख मेरे अश्क भी कागज़ पर गिर तेरे चेहरे 
की ही लकीरें खींच तेरा चेहरा उभार रहे है
तेरे ही दिए हुए है ये
ये भी मेरी तरह तुझसे महोब्बत 
करने का फर्ज अदा कर रहे हैं"

Best Farz Status

"जिंदगी तेरे एहसान अभी बाकी हैं 
मत छोड़ इम्तहान अभी बाकी हैं 
मै तो अभी कुछ दूर तक चला हूँ 
उड़ने को आसमान अभी बाकी हैं 
कुछ फर्ज हैं जो निभाना हैं मुझे 
निभानें दे मेरी जान अभी बाकी हैं "



"हँसते-गाते सारे 
फर्ज निभाती जाती ये राखी
कैसे कोई मोल चुकाये
होती है अनमोल ये राखी।"


"फर्ज के अंबार में अगर वो फर्द नहीं होता
तो बेशक मर्द को दर्द नहीं होता "

Farz Quotes in Hindi || Best Farz Shayari, Status, Quotes


"लम्हा लम्हा वक्त गुज़रता गया
कभी ठहरा पल दो पल कभी चलता गया
कभी रुख हवाओं ने भी बदले
उम्मीद का दिया लहराया कभी जलता गया
सावन भी बरसा भादो भी तरसा
अषाढ़ का वो एक दिन फिर दोहराया न गया
कर न सके वो कभी हाल ए दिल बयां
कतरा कतरा चाहत का आस्मां पिघलता गया
न कोई मजबूरी न कोई बंदिश थी माधुरी
हर फर्ज निभा कर 
प्यार का कर्ज़ उनसे चुकाया न गया"

"माधवी श्रीवास्तव"


Best Farz Status

"इतना आसान कहाँ की बिना हवा के आग भी बुझ जाय
आसमान को परिंदा भी बिना पंख फड़फड़ाये छूकर आए
वो तो रहमत थोड़ी सी है खुदा की हर दर्द का उसे असर है
पहेलियों खून से सनी है उसकी फिर भी हर घाव बेअसर है
प्यार हो या फ़र्ज मैं हर रिश्ता बड़ी शिद्दत से निभाता हूँ
इतना सब करने के बाद भी हर बार अकेला रह जाता हूँ"




"लूटी है एक बेटी तो लूटा सम्मान हम सबका हैं।
फांसी दिलाना दरिंदों को यह फर्ज हम सबका है।"



"मेरी भी ख़्वाहिश है
एक बेटा होने का फर्ज निभाने की
छोटी बहन की डोली सजाने की
रुठी हुई बीवी को मनाने की
बच्चों को कांधे पर बिठाकर घुमाने की
परियों वाली कहानी सुनाने की
पोते पोतियों संग अपने बचपन में खो जाने की।"

Best Farz Status

"फर्ज अपना निभाना यारो
प्यार मे पड़ के
अपनो को न भूल जाना यारो
माँ-बाप को कभी
न रूलाना यारो
उनकी खुशियों के लिए
प्यार को भी कुर्बान करने मे
न घबराना यारो"


"कुछ फर्ज निभाना बाकी है
कुछ अर्ज निभाना बाकी है
कुछ दस्तूर हैं दुनिया वाले 
कुछ कर्ज निभाना बाकी है"


"मंदी है तो क्या मोहब्बत करना छोड़ दें 
उसकी यादों से दिल को भरना छोड़ दें 
सब कहते हैं चारों तरफ फैली बेगारी है 
ए-इशक बता क्या तेरा फर्ज चुकाना छोड़ दें"

Best Farz Status

"ये जो बेशकीमती तन्हाइयां मिली हैं 
ना तुमसे तोहफे में
फर्ज बनता है हमारा भी 
कि हम संभाले इन्हे उम्रभर "


"सपनें पूरे हो या न हो
कोशिश करना हमारा फर्ज है
भीड़ है बहुत मंजिल के रास्ते में
पर कुछ कर गुजरना ही 
तो सबसे बड़ा कर्ज है"


"कलम इंसाफ का हो
ना,कि दोधारी तलवार का हो
सुनों
जब लिखों आगाज़ लिखो
सही बात लिखों

"तुम्हारी मतलब की बातें
तुम्हें ही तौलता है
सच लिखना सीखो
जनता बोलता है"


"तुम क़लमकार हो
इंसाफ के मददगार हो
तुम ही मतलब लिखोगे
फिर,कैसे जनता का भला करोगे
कि,जनता बोलता है"

Farz Quotes in Hindi || Best Farz Shayari, Status, Quotes


"न जानें क्यों
जेहन में एक डर सा लगने लगा है
कमबख्त ये दिल से जब पूछता हूं दोस्तों
कहता है तुझे प्यार होने लगा है"


"पत्थरों ने तो अपना फर्ज अदा किया था
जनाब
गलती हमारी थी जो ठोकर खा गए।"


"तमाम उम्र रवायतों के फर्ज में चलते रहे
वरना झुकना कभी हमारी फितरत में ना था"



"जो मानोगे थोड़ा भी अपना तो हर पल साथ निभायेंगे
जो चाहोगे दूर जाना तो भी तुझे बुलायेंगे
फिर भी न रूके तो हम भी बदल जायेंगे
पर वक्त आने पर इस बदले रूप के साथ ही
दोस्ती का फर्ज जरूर निभायेंगे"


"अपना फर्ज
कहते है बुढापा एक बोझ होता है
पर करणेवालोको पता होता है
क्या क्या करणा पडता है
एक तरफ खुद की पर्वा किये बगैर
हर वक्त लगे रहना
दुसरी तरफ रिश्तेदारोकि
कुछ ना कुछ कमिया निकालना
इसी बात से मन सुन्न हो जाता है
पर कोई कुछ भी कहे
हमे अपना फर्ज तो निभानाही है"


"हमें आखिरी सांस तक
अपनों के सपनों के लिए
हमें फर्ज निभाना पड़ता हैं
अपने सपनों को तोड़कर
दूसरों के सपनों को सजाना पड़ता हैं"


"जिस दिन इस देश से गद्दारों को मार दिया
जाएगा उस दिन कश्मीर क्या भारत का हर
हिस्सा आजाद हो जाएगा"

"कश्मीर कौन सा आजाद है अभी भी हमारे
जवानों और हिंदुओं भाइयों को मार जा रहे हैं"

Best Farz Status


"बहुत झूठे हो तुम

हर बार वादा करते हो और तोड़ देते हो
पूछने पर कोई नई वजह जोड़ देते हो 

पिछली दीवाली जब नहीं आए थे,तो याद है क्या कहा था
अगली दीवाली साथ मनाएंगे और कहीं घूमने जाएंगे

और मैं पागल सब गुस्सा सब शिकायत भूल
कैसे खुश हो गई थी, और तुम्हारे गले लग गई थी

यही तो चाहते थे तुम,शिकवा शिकायत कहां करती हूं मैं
कसमें जो तुमने खाई हैं उनकी कद्र करती हूं मैं"


"तभी तो हर बार की तरह इस बार
 भी हर त्योहार अकेले मना लूंगी मैं
और अगले साल साथ साथ रहने के हजारों
 सपने आंखों में सजा लूंगी मैं"


"तुम निभाओ अपने फर्ज 
जिन्हें निभा कर तुम्हें खुशी मिलती है
तुम्हें खुश देखकर ही 
तो हमारे चेहरे पर हर घड़ी मुस्कान खिलती है "


"माँ तेरे आँसुओ का क़र्ज उतारा न जायेगा
कितना भी करलूं, फ़र्ज उतारा न जायेगा"


"बच्चे बड़े क्या हुए
बड़ो इज्जत करना भूल गए
मगर बड़े आज भी अपना फर्ज
ख्मोशी से निभा रहे है"


"तुम क्यूँ बीन की धुन बजाते हो
प्यार की राग सांपों को सुनाते हो

तुमको खुद की कोई फिक्र नही
क्यों खामखां यूँही जान गंवाते हो

कहीं विष भी अमृत हुआ है कभी
क्यूं विष छलकाकर अमृत बनाते हो

वो ज़हर है तुमको तोल कर रहेगा
बात समझो क्यूं तालमेल बढाते हो

तुम समझो हिदायत नही प्यार मेरा
क्यूं बिन वज़ह सवालों का सवाल बनाते हो

तुम मुझको गिराकर मेरी ही नज़रों में
क्यूं मुझको अपना गुनेहगार बताते हो


"लेकर इत्र भरा संदेश फ़लक से
चली आती हैं धरा की ओर 
फिर रिमझिम रिमझिम आवाज़ में
पढ़कर सुनाती हैं 
जब घुल जाता है इत्र हवा में
और महक जाती हैं सृष्टि
मिल कर मिट्टी में यहीं की हो जाती
कहीं खिलती है कलियों में
कहीं पत्तों पर लहराती हैं
किसी समझदार लड़की सी
ये बारिश की बूँदें 
अपने सारे फ़र्ज निभाती हैं"


"हिसाब -ये -जिन्दगी

हर महीने की पहली
तारीख को सभी का हिसाब करते है 
ये जिन्दगी सभी का 
पर खुद का हिसाब कब करेंगी ये
ये जिन्दगी 
वक्त अपनी गति से चलता जा रहा है
कभी कुछ तो नही चाहती तुझसे ये जिन्दगी
फिर क्यों
हमारा हिसाब नही करती ये जिन्दगी 
हर लम्हा तो मुस्कुरा के चलती हूँ फिर
क्यों जाने नही देती ये जिन्दगी 
शायद अभी तेरा कर्ज चुकाना बाकी है
ये जिन्दगी"



किस्मत सबका लिखा है 
बस तराशना शेष है


विद्या है एक दान मित्र 
इसे बाँटें भर भर इंसानों में।
हो सकता है आगे कभी
 गणना हो तेरी महानों में।


कर दो खुश मीठी बोल से तुम
 अब क्या रक्खा है तानों में।
समय मिले तो 
खोजें गलत कभी खोजें गलत
 अभिमानों में।


सीखें सुनकर कभी नई नई
 बड़ी सीख भरी हैं कुछ गानों में।
श्रोता भी हैं करोड़ सुनने तो अब
 बड़ी होड़ लगी दीवानों में।

Farz Quotes in Hindi

सोचें समझें तभी बोलें "शब्द"
लगाम दें ज़रा जबानों में।
लड़ें नहीं
 रहें प्यार से सब अब
 खोज खुशी भी दानों में।

Farz Quotes in Hindi

ईमान को दर दर बेचें क्यूँ
क्यूँ गिने जाएँ भी हम बेईमानों में
न चाह के भी क्यों अब जबरन हम
क्यूँ रह जाएँ अंजानों में।


हैं लोग जहाँ वहीं कलह बहुत
 बड़ी शांति है श्मशानों में।
अनुभव होती है यहाँ "खुशी "
 अब खेल के भी मैदानों में।

Farz Quotes in Hindi

है कर्ज जो हम पर दिखता नहीं
 है बोझ मिली वरदानों में।
है फर्ज उसे न भूलें कभी
 न ही फँसें भी "व्यर्थ" बयानों में।

Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद