Top Viral Shayari in Hindi || Viral Whatsapp Shayari || Funny Shayari
" कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको
चलो ऐसा करो भुला दो मुझको"
Top Viral Shayari in Hindi
"एक खून के रंग ने रंग नहीं बदला
वर्ना सारे रिश्ते जहां के बेरंग हो गए"
Funny Shayari
"ठंड की रात भी दुशाला ओढ़ रही थी चांदनी का कुहरे के साए में
ये चांद की मोहब्बत थी जो पाकीज़ा बनकर धरती पर उतरी थी"
Viral Whatsapp Shayari
"उठाना खुद ही पड़ता है थका टूटा बदन अपना
जब तक सांसे चल रही हैं कंधा कोई नहीं देता"
Funny Shayari
"यूं तो फरिश्तों ने भी एक फ़रिश्ते का साथ छोड़ दिया
अजीब इतेफाक था उसको भी किसी से ‘इश्क़’ हुआ था।"
Top Viral Shayari in Hindi
"आज भी अज़ीज़ है मुझे तेरी हर निशानी
चाहे दिल का दर्द हो या आंखों का पानी"
"यूं तो हमने घूम लिया सारा जहां
लेकिन तेरी गली की बात ही कुछ और है"
Funny Shayari
"मेरी मुहब्बत बेजुबां होती रही
दिल की धड़कनें अपना वजूद खोती रहीं
कोई नहीं आया मेरे दुख में करीब
एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही"
Viral Whatsapp Shayari
"हमदर्दी न करो मुझसे ऐ मेरे हमदर्द दोस्तों
वो भी बड़ा हमदर्द था जो दर्द हजारों दे गया"
Top Viral Shayari in Hindi
"मेरी कोशिश हमेशा ही नाकाम रही
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की"
Top Viral Shayari in Hindi || Viral Whatsapp Shayari || Funny Shayari
"कई आंखों में रहती है कई बांहे बदलती है
मुहब्बत भी सियासत की तरह राहें बदलती है"
Top Viral Shayari in Hindi
"शायद अभी इश्क़ हमारा कच्चा है
दिल दुखता तो है मगर रुकता नहीं है"
Funny Shayari
"फ़िराक-ए-यार ने बेचैन मुझ को रात भर रक्खा
कभी तकिया इधर रक्खा कभी तकिया उधर रक्खा"
Viral Whatsapp Shayari
"मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीका
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना"
Funny Shayari
"वो भी रो देगा उसे हाल सुनाएं कैसे
मोम का घर है चराग़ों को जलाएं कैसे"
Top Viral Shayari in Hindi
"दो चार नहीं मुझको बस एक दिखा दो
वो शख्स जो बाहर से भी अंदर की तरह हो "
Funny Shayari
"सख़्त रातों में आसान सफ़र लगता है
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है"
Viral Whatsapp Shayari
"शौक से तोड़ो दिल मेरा, मुझे क्या परवाह
तुम ही रहते हो यहां, अपना घर उजाड़ोगे"
Funny Shayari
"शिकार हो गया मैं उन तमाम बहरूपिया बातों का
लोग सजा उस बात की देते रहे जो मैंने कही ही नही"
Viral Whatsapp Shayari
"किसी से मोहब्बत की जगह शराब से मोहब्बत कर लो
शराब, नशा भी कराती है और धोखा भी नहीं देती।"
Top Viral Shayari in Hindi
"दुश्वार काम था ग़म को समेटना
मैं ख़ुद को बांधने में कई बार खुल गया"
Top Viral Shayari in Hindi || Viral Whatsapp Shayari || Funny Shayari
"तेरी चाहतों की जो ज़ंजीर थी वो तोड़ दी हमने
अब से जल्दी सोया करेंगे मोहब्बत छोड़ दी हमने "
Viral Whatsapp Shayari
"बहुत हो गयी शायरी, कहानी और शराब की बातें
तुम्हारे सिवा अब सब लगती हैं फ़िज़ूल की बातें"
Funny Shayari
"सूरज भी गुनगुने पानी से ग़रारा कर रहा है
सुना है इश्क़ वो भी दोबारा कर रहा है।"
Viral Whatsapp Shayari
"हँस के फ़रमाते हैं वो देख के हालत मेरी
क्यूँ तुम आसान समझते थे मोहब्बत मेरी"
Funny Shayari
"यूं तो उसके चेहरे पर नक़ाब था मगर
क़त्ल करने को निगाहें खुली छोड़ दीं"
Viral Whatsapp Shayari
"हथेली पर रखकर 'नसीब' के दो टुकड़े कर दिए
एक जरूरतों को दे दिए और एक मजबूरियों को"
Funny Shayari
"काम आ सकीं न अपनी वफ़ाएं तो क्या करें
उस बेवफ़ा को भूल न जाएं तो क्या करें"
"चाहे काजल लगा लो या सूरमा लगा लो
फरेब दिल में हो तो आंखों में उतर ही आएगा"
Funny Shayari
"फैसला तो यही करना है कि एक ही तो जिंदगी मिली है
या तो तुम्हारे साथ गुज़ार दूं या फिर मजबूरियों के साथ"
Viral Whatsapp Shayari
"कुछ गम कुछ ठोकरें कुछ चीखें उधार देती है
जिंदगी मौत आने के पहले ही मार देती है"
"हर चीज हद में अच्छी लगती है
मगर तुम बेहद अच्छी लगती हो"
"कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है के
हर चीज से पहले उसी का ख़्याल आता है"
Top Viral Shayari in Hindi || Viral Whatsapp Shayari || Funny Shayari
"कुछ तो तन्हाई की रातों का सहारा होता
तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता"
"अपनी ज़िंदगी में मुझ को करीब समझना
कोई ग़म आए तो ग़म शरीक समझना"
Viral Whatsapp Shayari
"हजार लोग हजार बातें
सवाल एक जवाब तुम"
Funny Shayari
"तजुर्बा कहता है मोब्बत से किनारा कर लूं
दिल कहता है कि ये तजुर्बा दोबारा कर लूं"
"इश्क़ पर मुक़दमा करके क्या मिला जाएगा
हुस्न को पकड़ो यही फ़साद की जड़ है"
Funny Shayari
"तुम्हारे वास्ते रखे हैं मैंने दो तोहफ़े
दिल इब्तिदा के लिए जान इंतिहा के लिए"
Viral Whatsapp Shayari
"मैं कतरा-कतरा फ़ना हुई
मैं ज़र्रा-ज़र्रा बिखर गई
ऐ ज़िंदगी तुझसे मिलते-मिलते
मैं अपने आप से बिछड़ गई"
Funny Shayari
"हमारे जीने का अलग अंदाज़ है
एक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब है"
"तू ज़िंदगी को जी उसे समझने की कोशिश ना कर
चलते वक़्त के साथ तू भी चल बदलने की कोशिश ना कर"
Viral Whatsapp Shayari
"मिले तो हजारों लोग थे जिंदगी में
पर वो सब से अलग था जो क़िस्मत में नहीं था"
Funny Shayari
"दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुजार दे"
Viral Whatsapp Shayari
"बहुत कहा था तुझसे मुझे अपना न बनाओ
अब अपना बना लिया तो तमाशा ना बनाओ"