Zulf Quote Status Shayari in Hindi || जुल्फ़ कोट्स स्टेटस शायरी इन हिंदी
"आसमां पे सरकता चाँद
और कुछ रातें थी सुहानी
तेरी जुल्फों से गुजरती हुई उंगलियाँ
और तेरी साँसे थी जैसे मीठा पानी"
Zulf Status in Hindi
"फुलों की तरह हम ने ज़िंदगी को इस कदर जाना
किसी की ज़ुल्फ़ में इक रात सोना और बिखर जाना"
"चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन
क्यों रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन"
Zulf Status in Hindi
"लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना"
"वों जुल्फें हवाओं संग लहरायी थीं
हम असर इश्क का समझ बैठे"
Zulf Status in Hindi
"तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा
सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा"
Zulf Quote Status Shayari in Hindi || जुल्फ़ कोट्स स्टेटस शायरी इन हिंदी

"गालो पर जो तुमने जुल्फें गिरा दी
मुझ जैसे कई बिचारो की नींदे उड़ा दी"
Zulf Shayari in Hindi
"तेरी जुल्फों से नज़र मुझसे हटाई न गई
नम आँखों से पलक मुझसे गिराई न गई"
"जहां भी महकी हो मीठी मीठी खुशबू
समझ जाना कि वहां उसने ज़ुल्फ़ों को झटका है"
"आह को चाहिये इक उम्र असर होते तक
कौन जीता है तेरी जुल्फ के सर होते तक~मिर्ज़ा ग़ालिब"
Zulf Shayari in Hindi
"जुल्फे खोली हैं उन्होंने आज
और सारा शहर बादलो को दुआ दे रहा हैं"
"तेरी ज़ुल्फ़ क्या संवारी मेरी किस्मत निखर गयी
उलझने तमाम मेरी दो लट में संवर गयी"

"रूठ कर तेरी जुल्फों से चाँद भी सहम गया
दागदार तो था ही बादलों में भी छिप गया"
"तेरे बालों को हाथों से सहलाना है मुझे
तुझे एक दिन अपनी दुल्हन बनाना है मुझे"
Zulf Shayari in Hindi
"जब भी गुज़रे पास से ज़ुल्फ़ें लहरा देती है
वो अपनी ज़ुल्फ़ों की महक से हवा महका देती है"
"दिल लेकर क्या करोगी बताओ तो सही
तुमसे जुल्फे तो अपनी संभाली नही जाती"
Zulf Quote in Hindi
"लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना"
"तेरे रूखसार पर बिखरी जुल्फों की घटा
मैं क्या कहूँ ऐ चाँद हाय तेरी हर अदा"
Zulf Quote Status Shayari in Hindi || जुल्फ़ कोट्स स्टेटस शायरी इन हिंदी

"यूँ मिलकर सनम तुमसे रोने को जी चाहता है
तेरी जुल्फों के साए में सोने को जी चाहता है"
"जिस दिन वो ज़ुल्फ़ों को बिखेर आती है
ना जाने कितने आशिकों को कर ढेर जाती है"
Zulf Quote in Hindi
"कुछ लम्हें उसके साथ ऐसे भी बिताए थे
उसकी ज़ुल्फ़ों में अपने हाथों से फूल लगाए थे"
"जुल्फ़े सिर्फ दांयी तरफ मत रखा करो
बांया झुमका खुद को महफूज़ नहीं समझता"
"तेरी जुल्फों की ज़ंजीर मिल जाती तो अच्छा था
तेरे लबों की वो लकीर मिल जाती तो अच्छा था"
Zulf Quote in Hindi
"तेरी जुल्फों के बिखरने का सबब है कोई
आँख कहती है तेरे दिल में तलब है कोई"

"तुझे देखेंगे सितारे तो ज़िया मांगेंगे
प्यासे तेरी जुल्फों से घटा मांगेंगे"
"जब भी मुँह ढँक लेता हूँ तेरी जुल्फों की छाँव में
जाने कितने गीत उतर आते हैं मेरे मन के गाँव में"
Zulf shayari 2 lines
"मुझे पसंद है उसकी खुली ज़ुल्फ़ों के साये
उनकी उलझी ज़ुल्फ़ों में उलझा रहना चाहता हूँ"
"कुछ इस तरह हर रोज़ मुझ पर कहर ढाने लगती है
ज़ुल्फ़ें बिखेर कर सामने आकर सताने लगती है"
"जुल्फ़े बांधा ना करो तुम
हवायें नाराज़ सी रहती हैं"
Zulf shayari 2 lines
"मेरी उंगलियाँ फिर तेरी जुल्फों से गुज़र जायें
जब तू पलकें झुकाकर फिर मेरी ज़िन्दगी में चली आये"
Zulf Quote Status Shayari in Hindi || जुल्फ़ कोट्स स्टेटस शायरी इन हिंदी

"तेरी आगोश में आके मैं दुनिया भूल जाता हूँ
तेरी जुल्फों के साये में सुकूँ की नींद पाता हूँ"
"बिजलियों ने सीख ली उनके तबस्सुम की अदा
रंग ज़ुल्फ़ों की चुरा लाई घटा बरसात की"
Hair Shayari
"तुझे देख दिल को लगा एक झटका है
तेरी ज़ुल्फ़ों में जा मेरा दिल अटका है"
"गुलाबी गाल तेरे आँखों में काजल हैं
यह खुली ज़ुल्फ़ें तेरी करती हमें पागल हैं"
"रेशमी जुल्फें हैं तेरी मखमली है चेहरा तेरा
हो जाऊं तुम्हारा या बना लूं तुम्हें अपना"
Hair Shayari
"ये उड़ी उड़ी सी रंगत ये लुटी लुटी सी जु़ल्फ़ें
तेरी हालत बता रही है ज़िंदगी का फ़साना"

"हर खुशी माना है सनम तेरी जुल्फों के साये में है
वो मज़ा मगर है कहाँ जो दिल के लुट जाने में "
Zulf Funny Shayari
"लहराती ज़ुल्फें कजरारे नयन और ये रसीले होंठ
बस कत्ल बाकी है औज़ार तो सब पूरे हैं"
"ज़ुल्फ़ ए सरकार से जब चेहरा निकलता होगा
फिर भला कैसे कोई चाँद को तकता होगा"
"ये रात की तन्हाई और ज़िक्र तेरी जुल्फों का
क्या खूब जैसे रात भी क़ैद थी तेरी जुल्फों के तले"
Zulf Funny Shayari
"तेरी जुल्फे इशारो में कह गयी मुझे
मैं भी शामिल थी तुझे बर्बाद करने में"
"रुख-ए-यार पे यह जुल्फें यूँ फिसल रही है
कभी दिन निकल रहा है कभी रात ढल रही है"
"गर्मी सुरज की महसुस की है तेरे आगोश में मैने
बर्फ की ठंडक मिली है तेरी जुल्फों के मोहपाशों से"
Zulf Funny Shayari
"हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है
तेरी जुल्फों के साए की चाहत आज भी है
रात कटती है आज भी खयालों में तेरे
दीवानों सी हालत मेरी आज भी है"
"तेरी आगोश में आके मैं दुनिया भूल जाता हूँ
तेरी जुल्फों के साये में सुकूँ की नींद पाता हूँ"
"आपकी जुल्फों में उलझे हुए मेरे कुछ ख्व़ाब है
मेरे दिल के सवाल का क्या आपका जबाब है"