Ideology shayari || Vichar Dhara Quotes, Status, Shayari

Ideology shayari || Vichar Dhara Quotes, Status, Shayari 

Ideology shayari || Vichar Dhara Quotes, Status, Shayari

#Vichar-Dhara-Quotes

"भले ही आप कितने गरीब हो परंतु अपने 
विचारों को हमेशा ही अमीर रखिए"


#Vichar-Dhara-Quotes

"लेखन पर विचार ऐसा है जैसे
लाखों विचार आपस में लड़ रहे हों।"


#Vichar-Dhara-Quotes

"पुरुष शौर्य का प्रतीक है और स्त्री सौंदर्य का।
समाज को इस 
विचारधारा से भी आज़ादी दिलानी है।"


#Vichar-Dhara-Quotes

"संसार की विचारधारा बाधक है
हमारे अपने विचारों की अभिव्यक्ति में
विचारधाराओं के प्रवाह में बहकर
हम अपना व्यक्तित्व खो देते हैं
बेहतर होता
यदि हम विचारों से प्रेरणा लेते
किंतु विचारधाराओं की बेड़ियों से
स्वयं को मुक्त रखते।"

#Vichar-Dhara-Quotes

"बहुत से लोग
स्वयं के चरित्र से अत्यधिक
दूसरो के चरित्र
पर ध्यान देते हैं "

#Vichar-Dhara-Quotes

"विचार ऐसा होना चाहिए
वे विचारशील हों"

#Vichar-Dhara-Quotes

"जैसी सोच वैसे विचार होते है
कहे हुए शब्दों के भी अनेक अर्थ होते है।"


#Vichar-Dhara-Quotes

"कोई आपके साथ बुरा करे ये उसका कर्म है
पर आप किसी के साथ 
कुछ अच्छा करो ये आपका धर्म है।"


#Vichar-Dhara-Quotes

"मिले हैं जिसको भी सत्संग
बदल गये हैं उसके जिंदगी के रंग"


#Vichar-Dhara-Quotes

"आंख तो भगवान ने सबको दो ही दिए है
लेकिन हर कोई एक जैसा नही देखता है"

Ideology shayari || Vichar Dhara Quotes, Status, Shayari


"लोग क्या सोचेंगे 
ये सोचोगे 
तो केवल उनकी 
सोच तक ही सिमित रह जाओगे"

#Vichar-Dhara-Quotes

"हम आज के शायर
जान
जान का सवाल था
पर तुमसे किया प्यार हैं 
जान तो रही नहीं पास
तूने प्यार को दिया मार हैं 
 विचारधारा "



#Vichar-Dhara-Quotes

"लिखी हुई बात को कोई समझ नहीं पाता
मैं जज्बात लिखती हूँ
लोग अल्फाज समझते हैं"


#Vichar-Dhara-Quotes

"घर बनते नही दीवारों के बिना
आदमी ठनते नही विचारों के बिना"


#Vichar-Dhara-Quotes

"Less than और more than की बाते है
Depend करता है दृष्टिकोन पर
उलझ गये तो गिर पडोगे
सुलझ गये तो पार कर जाओगे"


#Vichar-Dhara-Quotes

"मेरी भावनाओं के दीप जलाए रखना 
छिपे हुए अहसासों को मत दबाए रखना
मैं बनूँगी प्रेरणा की अनवरत सौदागर 
तुम विचारों की निर्मल धारा बहाए रखना"


#Vichar-Dhara-Quotes

"विचारों रुपी पंछी हूं
उड़ती स्वतंत्र पंखों से हूं 
व्यवहारिकता की हवा में 
संतुलन की एक कोशिश हूं 
विचारों रुपी पंछी हूं "


#Vichar-Dhara-Quotes

"मैं क़तरा क़तरा जोड़कर विचारों का समुद्र बनाऊंगी
मैं कबीर, रैदास,अम्बेडकर, फूले ,पेरियार
भगतसिंह, कलाम का वैचारिक भारत बनाऊंगी"

#Vichar-Dhara-Quotes

"आपकी विचारधारा सही है 
इससे हमें कोई 'एतराज' नहीं
मग़र हमारी विचारधारा गलत 
ठहराने का आपको कोई 'अधिकार' नहीं"

#Vichar-Dhara-Quotes

"न हम दाओं में हैं
न हम बाओं में हैं
विचारधारा की बात आती है जब
हम मनावताओं में हैं।"


Ideology shayari || Vichar Dhara Quotes, Status, Shayari


"मन के विचार
मन के विचार छोटे बच्चे 
की तरह होते है ।"

#Vichar-Dhara-Quotes

"विचार करे इन्सान का प्रचार
अगर हो सुविचार
तो मिले मान
और हो कुविचार
तो जरूर पड़े मार"


#Vichar-Dhara-Quotes

"लड़की को ज्यादा पढ़ा लिखा कर क्या करना है
बाद में शादी करके रोटियाँ ही तो सेंकनी हैं।
ये मानसिकता
जाने कितनी लड़कियों के सपने पूरे नहीं होने देती।"

#Vichar-Dhara-Quotes

"जब तक है उंगलियों में स्याही
मैं यूंही लिखता रहूंगा
गर हो जाए खत्म तो ये समझ लेना
मैं नहीं मेरी उंगलियों ने दम तोड़ा है।"

#Vichar-Dhara-Quotes

"विचार ही तो है मन का
बदल जाएगा
आज बुरे हैं हम
कल दूसरों से सुनके 
अच्छा लग जाएगा"

#Vichar-Dhara-Quotes

"विचार और व्यवहार मन
 के बगीचे के वो फूल हैं
जो हमारे पूरे व्यक्तित्व को 
सुगंधित कर देते हैं"

#Vichar-Dhara-Quotes

"यदि आप एक विचारधारा 
से प्रभावित होकर
 दूसरी विचारधारा को सुन नहीं सकते
तो आप भी सही नहीं हैं"

#Vichar-Dhara-Quotes

"विरोधी नहीं किसी के 
बस विचारों में मतभेद है 
तुमनें समझा हर वक्त दुश्मन ह्महें 
बस इसी बात का खेद है "

#Vichar-Dhara-Quotes

"ताकत आवाज में रखोगे
तो क्रोध पैदा होगा
मगर ताकत अपने विचार में हो
तो समस्या की हल निकल आएगा"

#Vichar-Dhara-Quotes

"व्यक्ति के नही
विचारधारा के समर्थक बनिए'

#Vichar-Dhara-Quotes

'आज का विचार
ह्रदय को विशाल
और
विचारों को सुंदर बनाओ
सुंदरता अपने आप झलकने लगेगी।'

#Vichar-Dhara-Quotes

"सोंचती हूँ सबके विचारों को समझूँ
जो ग़लत हैं उसके भी और जो सही
हैं उसके भी फ़िर उस पर मैं खुद
विचार करूँ।"


#Vichar-Dhara-Quotes

"लोग दूसरो को तो बुरा ऐसे कहते हैं
जैसे खुद गंगा जल से धुले हो"


#Vichar-Dhara-Quotes

'हर कोई दूसरो के विचार बदलने
 मे लगा हुआ है
कोई अपनी विचारधारा नहीं 
बदलना चाहता"

#Vichar-Dhara-Quotes

"हम अपने विचारों और नियमों में 
स्वतंत्र रूप से जीना चाहते हैं।"

#Vichar-Dhara-Quotes


"विचारो की बात मत ही किया करो
स्वंय के विचार ही चिंतित कर जाते है
हम रहे न रहे कल पल का क्या भरोसा
व्यर्थ के विचारों में ज़िन्दगी बर्बाद कर जाते है"

#Vichar-Dhara-Quotes

"आप चाहे किसी भी विचारधारा से हो
आप किसी बुरी बात को अच्छी बताते हो 
तो आपसे बुरा कोई नहीं हो सकता।"

#Vichar-Dhara-Quotes


"संविधान में संशोधन हो सकता है तो
हमारी जिंदगी में भी संशोधन हो सकता है
तो अपनी विचारधारा बदलो'

#Vichar-Dhara-Quotes

"दूसरे लोगों के अपनी बहू के लिए
खुले विचार बहुत अच्छे लगते है
पर वो विचार हम अपने जीवन में
लागू क्यों नहीं कर पाते"

#Vichar-Dhara-Quotes

"यदि आप अपनी जिंदगी मे कुछ 
बदलाव करना चाहते है 
तो सबसे पहले अपने विचार बदले"

#Vichar-Dhara-Quotes


"कुछ लोग अपनी विचारधारा से 
दूसरों के जीवन को प्रभावित करना चाहते हैं
हर किसी का जीवन 
उनकी अपनी मान्यताओं से प्रभावित होता है"

    Comments

    इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद