Yaad Shayari || Uski Yaad Aayi Hai
''उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।''
bahut yaad shayari
''नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।''
bahut yaad shayari
''कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो
जब कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है।''
bahut yaad shayari
''मैं जहाँ हूँ अभी तेरी यादों में हूँ
जो गुजर रही मेरे बिन उन रातों में हूँ
इधर उधर मुड़के न देखो हमें
नशा बन के अभी तेरी आँखों में हूँ।''
yaad shayari 2 lines
''मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये
मेरी यादों को दिल से कम न करना।''
yaad shayari 2 lines
''तुझे याद कर लूं तो मिल जाता है सुकून
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है।''
yaad shayari 2 lines
''मैं उसको भूल गया हूँ यह कौन मानेगा
किसी चिराग के बस में धुआँ नहीं होता।''
Yaad Shayari || Uski Yaad Aayi Hai
tumhari yaad shayari
''ये रस्म-ए-उल्फ़त इजाज़त नहीं देती वरना
हम तुम्हे ऐसे भूलेंगे कि तुम सदा रखोगे।''
tumhari yaad shayari
''कहेगा झूठ वो हमसे तुम्हारी याद आती है
कोई है मुन्तजिर कितना ये लहजे बोल देते हैं।''
tumhari yaad shayari
''हर पल की ख़ुशी आपकी याद में है
हमारी हर हँसी आपके साथ में है
दूर रहकर भी आपको याद करते हैं
जरूर कोई प्यारी सी अदा आप में है।
मिसिंग यू''
uski yaad shayari in hindi
''दिल को छू जाती है यूँ रात की आवाज़ कभी
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा ही न हो।''
uski yaad shayari in hindi
''उनकी यादों को मिटाना बहुत कठिन है
अपने गम को भूल जाना बहुत कठिन है
जब राहे-मयखानों पर चलते हैं कदम
होश में लौट कर आना बहुत कठिन है।''
uski yaad shayari in hindi
''तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया जाता है
तेरी मोहब्बत का हर फ़र्ज़ अदा किया जाता है
न सोच कि भूल गया हूँ मैं तुझे
रोज खुदा से पहले तुझे याद किया जाता है।''
yaad aane ki shayari
''रोज सुबह उठता हूँ पत्थर सी आँखें लेकर
ये तेरी यादों की हवा मेरे अश्क़ सुखा देती है।''
Yaad Shayari || Uski Yaad Aayi Hai
yaad aane ki shayari
''अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं
जब नींद में तेरा नाम लिया करते हैं
पलक झपके तुम्हारी तो समझ लेना
हम तुझे याद किया करते हैं।''
yaad aane ki shayari
''सिलसिला आज भी वही जारी है
तेरी याद, मेरी नींदों पर भारी है।''
yaad shayari in hindi for girlfriend
''बंद रखते हैं जुबान लब खोला नहीं करते
चाँद के सामने सितारे बोला नहीं करते
बहुत याद करते हैं हम आपको लेकिन
अपना ये राज़ होंठों से खोला नहीं करते।''
yaad shayari in hindi for girlfriend
''नया कुछ भी नहीं हमदम वही आलम पुराना है
तुम्हें भुलाने की कोशिश है तुम्हीं को याद आना है।''
yaad shayari in hindi for girlfriend
''जब याद आती है आपकी तो मुस्कुरा लेते हैं
कुछ पल के लिए गम भुला लेते हैं
कैसे भीग सकती हैं आपकी पलकें
जब आपके हिस्से के आँसू हम बहा लेते हैं।''
yaad shayari in hindi for girlfriend
''जिंदगी ख़ाक न थी ख़ाक उड़ाते गुजरी
तुझसे क्या कहते तेरे पास जो आते गुजरी
दिन जो गुजरा तो तेरी किसी याद में गुजरा
रात आई तो कोई ख्वाब दिखाते गुजरी।''