Kangana Ranaut Quotes In Hindi || कंगना रनौत कोट्स हिंदी में

Kangana Ranaut Quotes  In Hindi ||  कंगना रनौत कोट्स हिंदी में



कंगना रनौत एक भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्माता हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। महिला-केंद्रित फिल्मों में उनकी बहुमुखी प्रतिभा और मजबूत महिलाओं के चित्रण के लिए जानी जाती हैं, उन्हें मीडिया में भारत की सबसे अधिक भुगतान वाली अभिनेत्रियों में से एक के रूप में वर्णित किया गया है। 

जन्म: २३ मार्च १९८७ (उम्र ३४ वर्ष), भांबला
पुरस्कार: पद्म श्री, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, अधिक
शिक्षा: एलीट स्कूल ऑफ मॉडलिंग, साइंस कॉलेज, न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी | न्यूयॉर्क, डीएवी मॉडल स्कूल सेक्टर 15
माता-पिता: अमरदीप रनौत, आशा रनौत
भाई-बहन: रंगोली रनौत, अक्षित रनौत


1. मेरा मानना है कि दुनिया में एक व्यक्ति के साथ जो
 होता है, ठीक वैसे ही दूसरे के साथ नहीं हो सकता। 
अतः मैं कहना चाहूंगी कि घर पर बैठकर चमत्कार होने
 की उम्मीद ना करें। अपने सपनों और आकांक्षाओं को
 पूरा करने के लिए घर से बाहर निकले और कुछ करें।

Kangana Ranaut Quotes

2. अपने अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकती हो 
कि मैं अभिनय करने की जितनी कम कोशिश करूंगी
उतनी ही बेहतर अदाकारा बनूंगी।
Kangana Ranaut Quotes
3. मैं ऐसे लोगों के साथ सहज नहीं रह पाती, 
जो खुद को मेरा फैन कहते हैं। 
आप मेरे बारे में कुछ भी नहीं जानते। 
आपने सिर्फ मुझे फिल्मों में काम करते देखा है।
Kangana Ranaut Quotes
4. अभिनय का अर्थ है 
जिंदगी जीना और अनुभव प्राप्त करना।
Kangana Ranaut Quotes
 5. मैंने बी ग्रेड फिल्मों से शुरुआत की और आज देश 
की नंबर वन अभिनेत्री हूं; 
जबकि अन्य अभिनेत्रियां जिन्हें आप मेरे समकालीन
 कह सकते हैं। उस तरह आगे नहीं बढ़ी जबकि उनकी
 शुरुआत मुझसे बेहतर हुई थी।
Kangana Ranaut Quotes
6. अब मुझे ऐसे किरदार मिल रहे हैं, 
जिनके मैं लायक हूं।

Kangana Ranaut Quotes

7. लोग आपका दोस्त या गॉडफादर बनकर आपके 
पास आते हैं लेकिन जल्दी आप को यह एहसास हो 
जाता है, कि यहां फ्री में कुछ भी नहीं है। 
वो आपसे हर चीज की कीमत वसूलना चाहते हैं।

Kangana Ranaut Quotes

8. बस मैं किसी चीज के लिए, किसी हरकत के लिए,
 किसी से भी माफी नहीं मांगूगी। 
गलत बात के लिए झुक जाना ना मेरी फितरत है 
ना ही मेरी जरूरत।

Kangana Ranaut Quotes  In Hindi ||  कंगना रनौत कोट्स हिंदी में

9. जब मैं स्ट्रगल कर रही थी तो कोई खान 
और बड़ा एक्टर मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था।
 अब मैं क्यों उनके साथ काम करूं?
    ये तो वही हो गया कि जब मैं बॉलीवुड में आई 
तो मेरे पिता ने पैसा देना बंद कर दिया। 
अब जब सक्सेसफुल हो तो पैसे देते हैं, 
पर अब मुझे जरूरत ही नहीं!

Kangana Ranaut Quotes

10. हाई सोसाइटी के लोग अंदर से खोखले होते हैं। 
देश में इसी तरह के लोग आगे हैं।
Kangana Ranaut Quotes
11. मैं उस चीज के लिए सॉरी फिर नहीं कर सकती
 जिसके लिए जिम्मेदार हूं ही नहीं! 
तभी सॉरी कहूंगी अगर मैंने गलती की है।
Kangana Ranaut Quotes
12. मुझे नुकसान पहुंचाने की, शर्मिंदा करने की, 
बदनाम करने की कोशिश हुई हैं। 
उनका असर हुआ है या नहीं यह मुझे नहीं पता लेकिन 
मैं इतना जानती हूं कि जहां से मैं आई हूं, 
इन सब चीजों से लड़ना मैंने सीख लिया है 
इसलिए मुझे कोई कुछ भी कहे मुझे इससे फर्क 
नहीं पड़ता। जब भी कोई औरत मर्द के बराबर 
आ जाती है तो उसे दबाने के लिए यही होता है।

Kangana Ranaut Quotes

13. मैं अपने लिए हीरो बनना चाहती हूं, 
इसलिए मैंने घर छोड़ा था।

Kangana Ranaut Quotes

14. इस देश में जब भी किसी औरत को दबाना होता है,
 उसको चुड़ैल, डायन, वैश्या, 
पागल कहा जाता रहा है। मेरे बारे में कहा गया कि
 मैं तांत्रिक बुलाकर काला जादू करती हूं। 
मैं यही कहना चाहूंगा कि मैं हिंदू हूं, 
गीता और सनातन धर्म को मानती हूं 
और आप मेरा पूजा-पाठ नहीं समझ पा रहे हैं। 
कोई बात नही! लेकिन 
वो तंत्र-मंत्र थोड़ी हो जाएगा।

Kangana Ranaut Quotes  In Hindi ||  कंगना रनौत कोट्स हिंदी में

15. इंडस्ट्रीज के लोगों ने मेरे साथ 
कुत्तों जैसा बर्ताव किया था।

Kangana Ranaut Quotes

16. मैंने बॉलीवुड को एक्सेप्ट किया है। 
बॉलीवुड ने मुझे एक्सेप्ट किया या नहीं। 
मैं परवाह नहीं करती। 
मुझे पता था कि मेरे लिए कोई नहीं खड़ा होगा। 
मेरे दोस्त नहीं  पर शुभचिंतक जरूर है।

Kangana Ranaut Quotes

17. मैं बहुत ही मामूली मीडियम क्लास परिवार से हूं।
 लेकिन फिर भी जितना झूठ, 
खोखलापन यहां के अमीर लोगों में है 
उतना कहीं नहीं।

Kangana Ranaut Quotes

18. मैं 16 साल की थी, तब से स्वामी विवेकानंद की
 फालोवर हूं। उनके शिक्षाओं का पालन करने की 
कोशिश करती हूं। 
उनके द्वारा लिखी व कही गई बातें 
मुझे आत्मविश्वास से भर देती हैं। 
उंहीं से मुझे जीने का एक अलग नजरिया मिला है।

Kangana Ranaut Quotes

19. यहां मेहनताने में काफी अंतर है। 
पुरुष कलाकार फिल्म निर्माण में उतर रहे हैं। 
वे लोग मुनाफे में साझेदारी कर रहे हैं, 
पर अभिनेत्रियों को केवल एक बार ही पैसे मिलते हैं।

Comments

इस वेबसाइट पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद