Diwali Funny Shayari in Hindi || दिवाली फनी शायरी

Diwali Funny Shayari in Hindi
फुलझड़ी जैसी मुस्कान
चिंगारी जैसी अदायें।
गुस्से में लगे तु बम
सो दिवाली पर तुझे ही चलायें।।
Diwali Funny Shayari in Hindi
दिल में चिंगारी भड़का के
छायी उसके चेहरे पे लाली।
हम बुझाने में लगे तो फेंक बम
बोली हैप्पी दिवाली।।
Happy Diwali Images 51
Diwali Funny Shayari in Hindi
अदा है उसकी फूलझड़ी जैसी
इसलिए रहते हैं दूर
कहीं कर ना दे
ऐसी की तैसी।
Diwali Funny Shayari in Hindi
दिल है ग्रीन हाउस
रेड उसके हॉट।
दिवाली पर यह पटाखा
करेगा बड़ा विस्फोट।।
Diwali Funny Shayari in Hindi
अमावस्या की जगमग रात।
हो रही थी रौशनी की बरसात।
वह बोली देकर दीया हमारे हाथ
जब तक जल रहा तब तक तुम्हारे साथ।।
Diwali Funny Shayari in Hindi || दिवाली फनी शायरी

Diwali Funny Shayari in Hindi
टिमटिमाते तारों से उनके अंदाज़ हैं।
फूलझड़ी से झूमते उनके अहसास हैं।
कैसा दीया जला के बैठे गई है दिल में
लगे यह रौशनी कर रही टाइम पास है।
Diwali Funny Shayari in Hindi
जला गई वह दिल
दिवाली का दिया समझकर
अब जल रहा उस दिन से
यह सोच के आएगी उठाने
दिये को अपना समझकर।
Diwali Funny Shayari in Hindi
Happy Diwali Images 51
अब उसकी हर मुस्कान में फूटे पटाखे
वो फोड़ रही है दिल में दिया जलाके
कैसे मनेगी दिवाली हमारी
हो रहे पल पल धमाके पे धमाके।
Diwali Funny Shayari in Hindi
लौ लगा गई उसकी मुस्कान
दिल से चिंगारियां निकली।
वो एक भी ना देख पायी
खुद फूलझड़ी जो थी पगली।
Diwali Funny Shayari in Hindi
फूलझड़ी थी अंदर से पटाखा बाहर से।
बिना शोर के कर गई धमाका अंदर से।
Diwali Funny Shayari in Hindi || दिवाली फनी शायरी

Diwali Funny Shayari in Hindi
दिवाली फनी विचार
है रंगोली सी प्यारी
उसकी सूरत न्यारी
देख के यही नारा लगाते हैं
दिवाली को होली बना दे
ऐसी है यह पिचकारी।
Diwali Funny Shayari in Hindi
पिछली दिवाली पति ने किया
सफाई में पत्नी का सहयोग।
पत्नी को इतना भाया
कि मायके ले जाके भी किया प्रयोग।।
Diwali Funny Shayari in Hindi
दिवाली पर पटाखा तो क्या
एक तिल्ली भी ना जलाएंगे।
जो आग लगाईं दिल में फूलझड़ी ने
फायरब्रिगेड लाके
पहले उसे ही बुझाएंगे।।
Diwali Funny Shayari in Hindi
पिछली दिवाली पर पप्पू जी ले आये
चाइना का पटाखा
लेके बैठे हैं तब से बोलते हुए
‘इस बार तो कर दे धमाका।।