Sad Shayari In Hindi || Best Sad Status ||New Sad Shayari For Girl
"चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।"
"उदास दिल है मगर मिलता हूँ हर एक से हँस कर
यही एक फन सीखा है बहुत कुछ खो देने के बाद।"
"ना छेड़ किस्सा वो मोहब्बत का बड़ी लम्बी कहानी है
मैं ज़िंदगी से नहीं हारा किसी अपने की मेहरबानी है।"
"तेरा साथ छूटा है सँभलने में वक्त तो लगेगा
हर चीज़ इश्क़ तो नहीं जो एक पल में हो जाये"
Sad Love Shayari In Hindi With HD Images
अब सोच रहे हैं सीख ही लें हम भी बेरुखी करना
मोहब्बत देते देते सबको हमने अपनी ही कदर खो दी।
मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,
हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया।
Sad Love Shayari In Hindi With HD Images
"तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी
तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे"
"मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की।"
"अपनी ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे
जब देखा उसे रोता किसी और के लिए।"
"मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर दो
हम जैसे थे हमें फिर वैसा कर दो।"
सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे
जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा।
तुम्हें चाहने की वजह कुछ भी नहीं
बस इश्क की फितरत है बे-वजह होना।
Sad Love Shayari Or Hindi Shayari
पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी
अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे
क्या क्या उमीदें बांध कर आया था सामने
उसने तो आँख भर के भी देखा नहीं मुझे।
Sad Love Shayari Or Hindi Shayari
ज़िंदगी सिर्फ इसी धुन में गुजारे जायें
बस तेरा नाम, तेरा नाम पुकारे जायें
जब ये तय है कि यहाँ कोई नहीं आएगा
किस की खातिर दर-ओ-दीवार सँवारे जायें
Sad Love Shayari Or Hindi Shayari
उसका चेहरा भी सुनाता है कहानी उसकी,
चाहते हैं कि सुनूँ उस से ज़ुबानी उस की,
वो सितमगर है तो अब उससे शिकायत कैसी,
और सितम करना भी आदत है पुरानी उसकी।
Sad Love Shayari Or Hindi Shayari
मेरी जगह कोई और हो तो चीख उठे,
मैं अपने आप से इतने सवाल करता हूँ।
Sad Shayari Status in Hindi
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे
सच बोलकर भी देख लिया उनके सामने
लेकिन उन्हें पसंद सदाक़त न थी मेरी।
Sad Shayari Status in Hindi
बिना मेरे रह ही जाएगी कोई न कोई कमी
तुम जिंदगी को जितनी मर्जी सँवार लेना।
एक सवाल पूछती है मेरी रूह अक्सर,
मैंने दिल लगाया है या ज़िंदगी दाँव पर।
Sad Shayari Status in Hindi
जिसे खुद से ही नहीं फुरसतें
जिसे खयाल अपने कमाल का
उसे क्या खबर मेरे शौक़ की
उसे क्या पता मेरे हाल का।
Sad Shayari Status in Hindi
कुछ उनकी वफ़ाओं ने लूटा
कुछ उनकी इनायत मार गई
हम राज़-ए-मोहब्बत कह न सके
चुप रहने की आदत मार गई।
न किसी के दिल की हूँ आरजू
न किसी नज़र की हूँ जुस्तजू
मैं वो फूल हूँ जो उदास है
ना बहार आए तो क्या करूँ।
Sad Shayari Status in Hindi
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत की
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।
Sad Shayari In Hindi, New Sad Shayari For Girl
गुजरा हूँ हादसात से लेकिन वही हूँ मैं
तुम ने तो एक बात पे रस्ते बदल लिए।
Sad Shayari Status in Hindi
क्या खूब ही होता अगर दुख रेत के होते
मुठ्ठी से गिरा देते... पैरो से उड़ा देते।
वो मिल गए तो बिछड़ना पड़ेगा फिर से
इसी ख्याल से हम रस्ते बदलते रहे।
Sad Shayari Status in Hindi
मेरे मुक़द्दर को भी गिला रहा है मुझसे
कि किसी और का होता तो संवर गया होता।
किसी को इतना न चाहो कि भुला न सको
यहाँ मिजाज बदलते हैं मौसम की तरह।
Sad Shayari Status in Hindi
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
Images for breakup shayari girl
बरसों गुजर गए हमने रोकर नहीं देखा
आँखों में नींद थी मगर सोकर नहीं देखा
वो क्या जाने दर्द-ए-मोहब्बत क्या है
जिसने कभी किसी का होकर नहीं देखा।
मैं तेरे प्यार से घर अपना बसाऊं कैसे
मैं तेरी मांग सितारों से सजाऊँ कैसे
मेरी किस्मत में नहीं प्यार की खुश्बू शायद
मेरे हाथों की लकीरों में नहीं तू शायद।
Images for breakup shayari girl
मुद्दत से जिसके वास्ते दिल बेकरार था
वो लौट के ना आया जिसका इंतजार था
मंजिल करीब आई तो वो दूर हो गया
इतना तो बता जाता कि ये कैसा प्यार था।
Images for breakup shayari girl
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे
लगता है तू भूल रहा है मुझे धीर-धीरे।
नादानी की हद है जरा देखो तो उन्हें
मुझे खो कर वो मेरे जैसा ढूढ़ रहे हैं।
Images for breakup shayari girl
तलब ऐसी कि अपनी सांसों में समा लू तुझे
किस्मत ऐसी कि देखने को भी मोहताज हूँ तुझे
दर्द मुझको ढूंढ लेता है, रोज नए बहाने से
वो हो गया वाकिफ़, मेरे हर ठिकाने से।
Images for breakup shayari girl
रहता तो नशा तेरी यादों का ही है
कोई पूछे तो कह देता हूँ पी राखी है।
"मत पूछ मुझे क्या गम है
तेरे वादे पे ज़िंदा हूँ, क्या कम है"
Images for breakup shayari girl
इतनी शिद्दत से ना कर तर्क-ए-ताल्लुक का सवाल,
ऐसा ना हो कि हम से तेरी बात ना टाली जाए।
मिले तो हजारों लोग थे ज़िंदगी में यारों,
वो सब से अलग था जो किस्मत में नहीं था।
Images for breakup shayari girl
वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हूँ मैं
उसे क्या पता ओढ़ के चादर रो रहा हूँ मैं
मुझे जिस चिराग से प्यार था
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया
Breakup Shayari
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।
उनके पास आने की ख्वाहिश तो बहुत थी मगर,
पास आकर पता चला मोहब्बत फासलों में है।
Breakup Shayari
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था
निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से, भीगे कागज़ की तरह,
न लिखने के काबिल छोड़ा न जलने के
Breakup Shayari
वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला की
हर वह शख्स अकेला है, जिसने मोहब्बत की है
अब मोहब्बत नहीं रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नहीं मज़ाक किया करते है।
Sad Shayari In Hindi, New Sad Shayari For Girl
Breakup Shayari
पलकों की हद तोड़ के, दामन पे आ गिरा,
एक आसूं मेरे सब्र की, तोहीन कर गया।
अच्छा है आँसुओं का रंग नहीं होता,
वरना सुबह के तकिये रात का हाल बयां कर देते।
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में!!
टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती है।
Breakup Shayari
हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में
मोहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये
अभी एक टूटा तारा देखा, बिलकुल मेरे जैसा था
चाँद को कोई फर्क न पड़ा, बिलकुल तेरे जैसा था
Breakup Shayari
छोड़कर अपनी यादों की निशानियां मेरे दिल में
वो भी चले गये वक्त की तरह
सजा ये है की बंजर जमीन हूँ मैं
और जुल्म ये है की बारिशों से इश्क़ हो गया।
Breakup Shayari
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो
Top Love Shayari In Hindi,
तरस आता है मुझे अपनी, मासूम सी पलकों पर
जब भीग कर कहती हैं कि अब, रोया नहीं जाता
फ़रियाद कर रही है तरसी हुई निगाहें
किसी को देखे एक अरसा हो गया
न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई
न वो वापस लोटी, न मोहब्बत दोबारा हुई
Top Love Shayari In Hindi,
हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं
मैं तो रह लूंगा तुझसे बिछड़ कर तन्हा भी
बस दिल का सोचता हूँ, कहीं धडकना न छोड़ दे
सिर्फ हम ही है तेरे दिल में
बस यही गलतफहमी हमें बर्बाद कर गई
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना
अब हम लोगों से नहीं, लोग हमसे मोहब्बत करते है
मोहब्बत नही तो मुकदमा हि दायर कर दे जालिम
तारीख दर तारीख तेरा दीदार तो होगा।
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमे
छोड़ गया वो ये सोच कर की हम जुदाई मे भी खुश हैं
Breakup Heart Touching Shayari Sad Shayari
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले
रहेगा किस्मत से यही गिला ज़िंदगी भर
जिसको पल-पल चाहा उसी को पल-पल तरसे
कत्ल हुआ हमारा इस तरह किस्तों में
कभी खंजर बदल गए, कभी कातिल बदल गए
Breakup Heart Touching Shayari Sad Shayari
कल रात का आलम इस कदर था यारो
उसकी यादों ने मेरी आँखो को सोने ना दिया
रात तकती रही आँखो में, दिल आरजू करता रहा
कोई बे-सबर रोता रहा, कोई बे-खबर सोता रहा
बहुत मासूम होते है ये आँसू भी,
ये गिरते उनके लिए है, जिन्हें परवाह नहीं होती।
Sad Love Shayari
खता उनकी भी नहीं है वो क्या करते
हजारों चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करते।
Sad Love Shayari
Breakup Heart Touching Shayari Sad Shayari
चले जायेंगे एक दिन, तुझे तेरे हाल पर छोड़कर
कदर क्या होती हैं प्यार की, तुझे वक़्त ही सीखा देगा
Sad Love Shayari
माफ़ी चाहता हूँ गुनेहगार हूँ तेरा ऐ दिल
तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं।
Sad Love Shayari
लगता है मैं भूल चुका हूँ, मुस्कुराने का हुनर
कोशिश जब भी करता हूँ, आँसू निकल आते हैं
Sad Love Shayari
शीशे में डूब कर, पीते रहे उस “जाम” को
कोशिशें तो बहुत की मगर, भुला ना पाए एक “नाम” को।
Sad Love Shayari
Breakup Heart Touching Shayari Sad Shayari
ख्वाहिश तो न थी किसी से दिल लगाने की
पर किस्मत में दर्द लिखा हो तो मुहब्बत कैसे ना होती।
Sad Love Shayari
किस्मत की किताब तो खूब लिखी थी मेरी खुदा ने
बस वही पन्ना गुम था जिसमें मुहब्बत का जिक्र था।
Sad Love Shayari
लगा कर आग सीने में, चले हो तुम कहाँ
अभी तो राख उड़ने दो, तमाशा और भी होगा।
Sad Love Shayari
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया।
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की।
तन्हाई की चादर ओढ़कर रातों को नींद नहीं आती हमें
गुजर जाती है हर रात किसी की बातों को याद करते करते
मैं अक्सर रात में यूं ही सड़क पर निकल आता हूँ
यह सोचकर की कहीं ,चाँद को तन्हाई का अहसास न हो
हमने उतार दिए सारे कर्ज तेरी मुहब्बत के
अब हिसाब होगा तो सिर्फ तेरे दिए हुए जख्मों का
लिखी है खुदा ने मोहब्बत सबकी तक़दीर में
हमारी बारी आई तो स्याही ही ख़त्म हो गई
बिखरती रही जिंदगी बूँद-दर-बूँद
मगर इश्क़ फिर भी प्यासा रहा
जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाये गये,
जुल्म भी सहा हमने, और जालिम भी कहलाये गये
सुना था मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले
हमारी बारी आई तो, रिवाज ही बदल गया।
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए
कैसे दूर करूँ ये उदासी, बता दे कोई,
लगा के सीने से काश, रुला दे कोई।
तुझको भी जब अपनी कसमें
अपने वादे याद नहीं,
हम भी अपने ख्वाब तेरी
आँखों में रख कर भूल गए।
क्यों हिज्र के शिकवे करता है
क्यों दर्द के रोने रोता है,
अब इश्क़ किया तो सब्र भी कर
इस में तो यही कुछ होता है।
कभी हम मिले तो भी क्या मिले
वही दूरियाँ वही फ़ासले,
न कभी हमारे कदम बढ़े
न कभी तुम्हारी झिझक गई।